देहरादून: उत्तराखंड पर अगले 24 घंटे बहुत भारी रहने वाले है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अंदर भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में उत्तराखंड के चंपावत, देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और टिहरी जिले में भारी से बहुत भारी बारिश और तूफान के साथ बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है.
बता दें कि उत्तराखंड में बीती देर रात से भारी बारिश हो रही है, जिसकी वजह से पूरे प्रदेश का जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है. भारी बारिश की वजह से प्रदेश में जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं हो रही हैं. वहीं नदियों और बरसाती नालों का जल स्तर भी अचानक बढ़ गया है. देहरादून में भारी बारिश के कारण हाहाकार मचा हुआ है. दून में बहने वाली टौंस नदी का जल स्तर भी सोमवार रात को अचानक बढ़ गया था.
पढ़ें-Uttarakhand Rain: उत्तराखंड में बारिश से तबाही, रुद्रप्रयाग में होटल गिरा, पहाड़ी ढही, हल्द्वानी-ऋषिकेश में 2 लोग बहे
टौंस नदी का जल स्तर बढ़ने से पानी टपकेश्वर मंदिर के काफी करीब तक पहुंच गया था, जिससे मंदिर के कुछ हिस्सों को भी नुकसान पहुंचा है. सोमवार को उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी के पास भी नदी के तेज बहाव में दो युवक फंस गए थे, जिनका पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू किया.
पढ़ें-Watch: उत्तराखंड में रोड बंद, वीडियो में देखिए पढ़ाई के लिए छात्रों की जोखिम भरी चढ़ाई
वहीं, मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने भी लोगों से अपील की है कि ऐसे मौसम में कम से कम सफर करें. साथ ही नदी-नालों के पास न जाएं. बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आगामी 12 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, 8, 9 और 10 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.