उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डेंगू के डंक से कराह रहा उत्तराखंड, 1 अक्टूबर को देहरादून में लगेगा मेगा रक्तदान शिविर - उत्तराखंड में डेंगू का कहर

Mega blood donation camp in Dehradun उत्तराखंड इन दिनों डेंगू के डंक से कराह रहा है. डेंगू के कारण प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों का तांता लगा है. ऐसे में खून की कमी भी हो रही है. खूब की कमी को देखते हुए 1 अक्टूबर का मेगा देहरादून में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.

Mega blood donation camp in Dehradun
1 अक्टूबर को देहरादून में लगेगा मेगा रक्तदान शिविर

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 28, 2023, 6:37 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 6:49 PM IST

देहरादून:आगामी 1 अक्टूबर को उत्तराखंड में मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन रेसकोर्स स्थित अमरीक हॉल में किया जाएगा. मेगा रक्तदान शिविर सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. इस मेगा रक्तदान शिविर में 700 यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है. देवभूमि विकास संस्थान के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसकी जानकारी दी.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया डेंगू महामारी के कारण चिकित्सालयों में रक्त की पूर्ति के लिए यह मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया जा रहा है. शिविर में 700 से अधिक यूनिट रक्त का संग्रह किया जाएगा. पांच अस्पतालों के सहयोग से यह शिविर आयोजित जा रहा है. यह रक्त इन चिकित्सालयों को उपलब्ध करवाया जाएगा. इस अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल सेनि ले. जनरल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा धनसिंह रावत विशिष्ट अतिथि होंगे.
पढे़ं-धारी देवी मंदिर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, देवस्थानम बोर्ड को लेकर फिर छलका 'दर्द', कही ये बात

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डेंगू से लड़ने के लिए तीन सितंबर को पहला बड़ा रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 204 लोगों ने रक्तदान किया. एक अक्टूबर को होने वाले रक्तदान शिविर में अभी तक 1000 हजार से ज्यादा लोगों की सूची बन चुकी है. ऐसे में उम्मीद है कि 700 से ज्यादा लोग रक्तदान करेंगे.
पढे़ं-इन्वेस्टर्स समिट पर सियासत, आमने सामने आये त्रिवेंद्र और हरदा, शुरू हुआ स्टेटमेंट 'WAR'

त्रिवेंद्र ने कहा है कि पहाड़ी क्षेत्र में भी इस बार डेंगू की चपेट में आ चुका है. चमोली भी इससे अछूता नहीं है. उन्होंने कहा कि अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में सभी संस्थाओं के साथ मिलकर रक्तदान कैंप लगाया जाएगा. त्रिवेंद्र ने कहा वर्तमान में डेंगू महामारी के कारण चिकित्सालयों में रक्त की पूर्ति और युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों व सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से अभी तक 1100 से अधिक यूनिट रक्त विभिन्न चिकित्सालयों को उपलब्ध कराया गया है.

Last Updated : Sep 28, 2023, 6:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details