देहरादून:प्रदेश में इस साल महाकुंभ ही नहीं बल्कि चारधाम यात्रा भी कई मायने में खास है. एक तरफ जहां कोविड-19 से उबरने के बाद चारधाम यात्रा पर बेहद ज्यादा दबाव होगा तो वहीं, हाल ही में अस्तित्व में आये देवस्थानम बोर्ड के लिए यह पहली बड़ी चुनौती है. ऐसे में आगामी 12 फरवरी को चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर देवस्थानम बोर्ड की बैठक ऋषिकेश में होने जा रही है.
प्रदेश में धार्मिक पर्यटन के लिहाज से जहां एक तरफ महाकुंभ 2021 को लेकर तैयारियां अपने आखिरी चरण पर है. तो वहीं, दूसरी तरफ चारधाम यात्रा को लेकर भी इस बार देवस्थानम बोर्ड के सामने बड़ी चुनौती है. देवस्थानम बोर्ड के सीईओ रविनाथ रमन ने बताया कि पिछले साल देवस्थानम बोर्ड अस्तित्व में आया था, लेकिन कोविड-19 के चलते चारधाम यात्रा बेहद सीमित थी लेकिन अब हरिद्वार कुंभ के लिए केंद्र सरकार ने एसओपी जारी कर दी है और राज्य सरकार भी कुंभ के लिए एसओपी जारी करने जा रहा है. ऐसे में लग रहा है कि चारधाम यात्रा के लिए भी सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया जाएगा.