देहरादून: आगामी मानसून को देखते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी ने आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में कई बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. जिसमें आगामी मानसून से पहले सभी अधिकारियों को सक्रिय रहने के साथ ही आपदा की स्थिति पर आपसी तालमेल बनाए रखने के निर्देश दिए. जिससे समय रहते आपदा से निपटा जा सके.
बैठक में जिलाधिकारी एसए मुरुगेशन ने सभी विभागों को आपदा की स्थिति से निपटने के लिए प्लान बनाने के निर्देश दिए. साथ ही खाद्य आपूर्ति विभाग को लोगों को ईंधन की आपूर्ति, पेयजल, फूड पैकेट वितरण पर ध्यान देने को कहा. वहीं चिकित्सा विभाग को तत्काल मेडिकल सुविधा देने के साथ ही सरकारी,अर्ध सरकारी, और निजी मेडिकल संस्थानों से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने सभी आईआरएस से जुड़ी टीमों को सक्रिय करने के निर्देश भी दिए.