उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीजेपी ने मीरा सुरियाल को बनाया मसूरी महिला मोर्चा का अध्यक्ष - उत्तराखंड न्यूज

बीजेपी ने मीरा सुरियाल को महिला मोर्चा का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया. पार्टी को मजबूत करने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं को जोड़ेंगी.

मीरा सुरियाल महिला मोर्चा अध्यक्ष

By

Published : Feb 13, 2019, 2:16 PM IST

मसूरीःआगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी के तहत पार्टी ने वरिष्ठ नेता मीरा सुरियाल को महिला मोर्चा का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है. साथ ही बीजेपी जिलाध्यक्ष ने सुरियाल को जल्द मसूरी क्षेत्र की महिला मोर्चा की कार्यकारिणी गठित करने के निर्देश दिए हैं. जिससे लोकसभा चुनाव में महिला मोर्चा बेहतर प्रदर्शन कर सके.


बता दें कि हाल में ही पूर्व महिला अध्यक्ष सरोजनी कैंतूरा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दिया था. जिसके बाद से महिला मोर्चा अध्यक्ष का पद खाली चल रहा था. बीजेपी जिलाध्यक्ष शमशेर पुंडीर ने मीरा सुयाल को कार्यकारिणी गठित कर लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा. इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष मीरा सुरियाल ने कहा कि पार्टी ने उनके नेतृत्व पर विश्वास कर उन्हें चुना है.

नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष मीरा सुरियाल.


उन्होंने कहा कि वे मसूरी मंडल में बीजेपी को मजबूत करने के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं को जोड़ेंगी. साथ ही कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम किया जाएगा. जिससे लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मजबूती मिले.


अध्यक्ष सुरियाल ने कहा कि पार्टी लोकसभा के चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए बूथ स्तर पर तैयारी की जा रही है. साथ ही कहा कि एक बार फिर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details