देहरादून: कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में बीती 23 मार्च से लॉकडाउन जारी है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) से जुड़े सभी अहम विकास कार्यों को दोबारा पटरी पर लाने के लिए एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने प्राधिकरण के सभी अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने कई दिशा निर्देश जारी किए.
एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से बैठक में सबसे पहले प्राधिकरण कार्यालय मे 33% कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी. इसके साथ ही आवश्यकतानुसार सभी को वर्क फ्रॉम होम दिए जाने के भी निर्देश जारी किए गये.
वहीं, दूसरी तरफ एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के मानचित्र अनुभाग को सभी लम्बित पत्रावलियों को अतिशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश भी दिए. साथ ही आज ही प्राधिकरण में कुल 15 नयी पत्रावलियां स्वीकृति के लिए जमा भी की गयी.