उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकास कार्यों को पटरी पर लाने की कवायद, एमडीडीए उपाध्यक्ष ने ली बैठक - एमडीडीए उपाध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव

एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने प्राधिकरण के सभी अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने कई दिशा निर्देश जारी किए.

dehradun
dehradun

By

Published : May 6, 2020, 10:20 PM IST

देहरादून: कोरोना महामारी के बीच प्रदेश में बीती 23 मार्च से लॉकडाउन जारी है. ऐसे में लॉकडाउन के दौरान एमडीडीए (मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण) से जुड़े सभी अहम विकास कार्यों को दोबारा पटरी पर लाने के लिए एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने प्राधिकरण के सभी अधिकारियों के साथ एक अहम समीक्षा बैठक ली. जिसमें उन्होंने कई दिशा निर्देश जारी किए.

एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव की ओर से बैठक में सबसे पहले प्राधिकरण कार्यालय मे 33% कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की गयी. इसके साथ ही आवश्यकतानुसार सभी को वर्क फ्रॉम होम दिए जाने के भी निर्देश जारी किए गये.

वहीं, दूसरी तरफ एमडीडीए उपाध्यक्ष ने प्राधिकरण के मानचित्र अनुभाग को सभी लम्बित पत्रावलियों को अतिशीघ्र निस्तारित करने के निर्देश भी दिए. साथ ही आज ही प्राधिकरण में कुल 15 नयी पत्रावलियां स्वीकृति के लिए जमा भी की गयी.

पढ़े: लॉकडाउन में अब फल-सब्जी बेचेंगे बाबा रामदेव, एक कॉल पर पहुंचेंगी घर

कई अन्य महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी

- प्राधिकरण की सभी आवासीय योजनाओं के अधूरे कार्यो को पूरा करना.

- राजपुर पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए डीपीआर को जल्द से जल्द पूरा करना.

- सिटी पार्क की कार्य योजना को एक सप्ताह के अंतर्गत पूरा करना.

- प्राधिकरण से जुड़े विकास सम्बंधित लगभग 16 कार्यो को तुरंत प्रारम्भ करना.

- प्राधिकरण में ऑनलाइन हियरिंग की प्रक्रिया को अतिशीघ्र शुरू करने के निर्देश जारी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details