उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिसंबर तक तैयार होगा दून का मास्टर और जोनल प्लान-2041 का पहला ड्राफ्ट - एमडीडीए मास्टर प्लान

मसूरी देहरादून विकास विकास प्राधिकरण की ओर से डिजिटल मास्टर प्लान और जोनल प्लान-2041 तैयार किया जा रहा है. जिसमें ज्योग्राफिकल इनफॉर्मेशन सिस्टम मैपिंग की सहायता ली जा रही है. माना जा रहा है कि दिसंबर महीने इसका पहला ड्राफ्ट तैयार होगा.

dehradun mdda
एमडीडीए

By

Published : Oct 7, 2020, 6:53 PM IST

देहरादूनः एमडीडीए की ओर से देहरादून के लिए तैयार किए जा रहे डिजिटल मास्टर प्लान और जोनल प्लान-2041 को लेकर कवायद तेज हो गई है. जीआईएस (ज्योग्राफिकल इनफॉर्मेशन सिस्टम) मैपिंग यानी सेटेलाइट के जरिए मिली जानकारी के अनुसार इस डिजिटल मास्टर प्लान और जोनल प्लान को तैयार किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में शहरवासियों को लैंड यूज की सही और सटीक जानकारी मिल सकेगी.

बता दें कि मौजूदा मास्टर प्लान-2040 और जोनल प्लान में कई तरह की खामियां पाई गई है. इस प्लान में न सिर्फ जमीनों के लैंड यूज को गलत दर्शाया गया है, बल्कि इसमें शहर के कई प्रमुख इलाके और बिल्डिंग ऐसे भी हैं. जिन्हें दर्शाया ही नहीं गया है.

वहीं, जो इलाके दर्शाए भी गए हैं, उसमें भी लैंड यूज से जुड़ी कई गड़बड़ियां हैं. जिसकी वजह से देहरादून वासियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. यही कारण है कि इन सभी खामियों को दूर करने के लिए एमडीडीए मास्टर प्लान-2041 और जोनल प्लान तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःऔद्योगिक विकास से जुड़े मामलों पर सचिवालय में हुआ मंथन, CM का स्पष्ट निर्देश

सूत्रों की मानें तो इसी साल दिसंबर महीने तक मास्टर प्लान-2041 और जोनल प्लान का पहला ड्राफ्ट तैयार कर लिया जाएगा. जबकि, साल 2021 में जून महीने तक इस पूरे मास्टर प्लान और जोनल प्लान को तैयार कर धरातल पर उतारा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details