देहरादूनः एमडीडीए की ओर से देहरादून के लिए तैयार किए जा रहे डिजिटल मास्टर प्लान और जोनल प्लान-2041 को लेकर कवायद तेज हो गई है. जीआईएस (ज्योग्राफिकल इनफॉर्मेशन सिस्टम) मैपिंग यानी सेटेलाइट के जरिए मिली जानकारी के अनुसार इस डिजिटल मास्टर प्लान और जोनल प्लान को तैयार किया जा रहा है. जिससे आने वाले समय में शहरवासियों को लैंड यूज की सही और सटीक जानकारी मिल सकेगी.
बता दें कि मौजूदा मास्टर प्लान-2040 और जोनल प्लान में कई तरह की खामियां पाई गई है. इस प्लान में न सिर्फ जमीनों के लैंड यूज को गलत दर्शाया गया है, बल्कि इसमें शहर के कई प्रमुख इलाके और बिल्डिंग ऐसे भी हैं. जिन्हें दर्शाया ही नहीं गया है.