उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भू-माफिया के खिलाफ MDDA की कार्रवाई, कृषि भूमि पर हुई अवैध प्लाटिंग को किया ध्वस्त - ऋषिकेश न्यूज

एमडीडीए ने गढ़ी मयचक में 200 बीघा कृषि भूमि पर हो रही अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया. जबकि, रायवाला क्षेत्र में भी अवैध प्लाटिंग को चिह्नित किया जा रहा है.

rishikesh news
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई.

By

Published : Feb 5, 2020, 6:31 PM IST

ऋषिकेशः गढ़ी मयचक में नियमों को ताक पर रखकर की जा रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में एमडीडीए की टीम ने 200 बीघा कृषि भूमि पर की गई प्लाटिंग को जेसीबी के जरिए ध्वस्त किया. वहीं, एमडीडीए की इस कार्रवाई के बाद भू-माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल, ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में भू-माफिया कृषि भूमि पर अवैध निर्माण करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इससे पहले भी मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एडीडीए) ने गढ़ी मयचक में हो रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया था. जिसमें प्लाटिंग को सील करने के आदेश दिए गए थे.

अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई.

इतना ही नहीं प्लाटिंग करने वालों को एक महीने का समय दिया गया था, जिससे वो अपनी प्लाटिंग की भूमि को नियम के मुताबिक दुरस्त करवा लें, लेकिन एक महीने से भी ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद भी भू-माफिया के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. जिसके बाद बुधवार को एमडीडीए ने कार्रवाई करते हुए प्लाटिंग को ध्वस्त किया.

ये भी पढे़ंःउत्तराखंडः वन गुर्जरों के आएंगे दिन, वन विभाग करने जा रहा है ये काम

एमडीडीए के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि गढ़ी मयचक में नियमों को ताक पर रख अवैध प्लाटिंग की जा रही थी. जिसे ध्वस्त किया गया है. रायवाला क्षेत्र में भी अवैध प्लाटिंग को चिह्नित किया जा रहा है. आगे भी अवैध प्लाटिंग के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. वहीं, उपजिलाधिकारी ने कहा कि अवैध प्लाटिंग को चिह्नित करने के लिए टीम बनाई जाएगी और भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details