उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के लोगों को आवारा पशुओं से मिलेगी निजात, सैलाकुई में गोसदन का उद्घाटन

सैलाकुई में नवनिर्मित गोसदन का आज मेयर सुनील उनियाल गामा ने उद्घाटन किया. इस गौसदन में करीब 500 जानवरों को रखने की क्षमता है.

dehradun
गोसदन

By

Published : Jan 20, 2020, 7:07 PM IST

देहरादून:दूनवासियों को अब आवारा पशुओं से निजात मिलेगी. नगर निगम द्वारा आवारा पशुओं के लिए सेलाकुई में गोसदन तैयार किया गया है. जिसका उद्घाटन मेयर सुनील उनियाल गामा ने किया. करीब 80 बीघा क्षेत्र में बने इस गौसदन में 400 से 500 जानवरों को रखने की व्यवस्था है.

सैलाकुई में गोसदन का उद्घाटन.

आपको बता दें कि पिछले दिनों ईटीवी भारत ने नगर निगम कांजी हाउस की पोल खोल दी थी. कांजी हाउस में सिर्फ 80 जानवरों को रखने की क्षमता है, लेकिन इसमें करीब 300 जानवरों को रखा गया था. जिससे कई जानवरों की मौत हो गई थी. साथ ही नगर निगम ने आवारा पशुओं को पकड़ने का काम भी बंद कर दिया था.

ये भी पढ़े: कांजी हाउस में एक महीने में 105 गोवंश की मौत, त्रिवेंद्र सरकार बेखबर

मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि कांजी हाउस में कम जगह होने के कारण सेलाकुई में 80 बीघे का गोसदन बनाया गया है. इस गोसदन में शुरुआत में 100 से 150 जानवरों को रखने की व्यवस्था की गई है, क्योंकि अभी भी इसमें कुछ काम बाकी है. पूरा काम होने जाने के बाद गौसदन की क्षमता 400 से 500 जानवरों को रखने की हो जाएगी. देहरादून के आवारा पशुओं को इस गौसदन में शिफ्ट किया जाएगा. जिससे लोगों को आवारा जानवरों से छुटकारा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details