उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेयर अनीता ने गंगा के जल स्तर का किया निरीक्षण, घाटों पर जल पुलिस तैनात

गंगा का जल स्तर खतरे के निशान पर बह रहा है. ऐसे में नदी किनारे वाले इलाकों में खतरा बढ़ गया है. मेयर अनीता ममगाईं ने त्रिवेणी घाट का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया है.

anita mamgain
मेयर अनीता ममगाईं

By

Published : Jun 19, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 7:56 PM IST

ऋषिकेशः पहाड़ों में भारी बारिश के चलते गंगा नदी उफान पर है. जिससे तटीय इलारों में खतरा बढ़ गया है. इसे देखते नगर निगम मेयर अनीता ममगाईं ने त्रिवेणी घाट का दौरा किया. उन्होंने गंगा के जलस्तर का निरीक्षण किया. इस और दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सभी इंतजामात करने के निर्देश दिए. वहीं, सभी घाटों पर जल पुलिस की टीम तैनात की गई है.

भारी बारिश के बीच मेयर अनीता ममगाईं त्रिवेणी घाट पहुंची और गंगा के जल प्रवाह का मौका मुआयना किया. विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उन्होंने मौके पर बुलवाकर बढ़े हुए जलस्तर के संबंध में जानकारी ली. साथ ही जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. उन्होंने गंगा और उसकी सहायक नदियों के उफान पर आने के बाद जलस्तर की वर्तमान स्थिति के बारे में भी अधिकारियों से जानकारी ली.

मेयर अनीता ने गंगा के जल स्तर का किया निरीक्षण.

ये भी पढ़ेंःआफत की बारिश! पिंडर में समाया मकान, इस तरह बची परिवार की जान

उन्होंने कहा कि गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. जलस्तर बढ़ भी सकता है, इसके लिए पहले से ही सतर्क रहना पड़ेगा. उन्होंने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. वहीं उप जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि गंगा से सटे सभी तटीय क्षेत्र में लगातार नजर रखी जा रही है.

जल पुलिस के अलावा तैराकी में एक्सपर्ट लोगों की टीमें गठित

गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ते हुए देख ऋषिकेश में जल पुलिस की टीम सभी घाटों पर तैनात की गई है. जो लगातार नजर बनाए हुए है. जल पुलिस की टीम के लिए लाइफ जैकेट समेत अन्य व्यवस्थाएं की गई है. ताकि जरूरत पड़ने पर रेस्क्यू अभियान तत्काल चलाया जा सके.

ये भी पढ़ेंःउत्तरकाशी: उफान पर यमुना, खतरे के निशान से महज 3 मीटर नीचे भागीरथी

इसके साथ ही पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंडियाल की ओर से 'अल्टरनेट रेस्क्यू टीम' की व्यवस्था भी की गई है. जिनका जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल किया जा सकता है. कोतवाली में तैनात पुलिस के जवानों में करीब 20 जवान ऐसे सिलेक्ट किए गए हैं, जो तैराकी में एक्सपर्ट हैं.

Last Updated : Jun 19, 2021, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details