देहरादूनःबीते आठ सालों से देहरादून कई गंभीर बीमारियों की चपेट में लगातार आ रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े इसकी तस्दीक देते हैं. बीते साल डेंगू और स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. जिसमें कई लोगों की मौत हुई है. जबकि, अब कोरोना वायरस भी सामने आया है. वहीं, आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो स्वास्थ्य विभाग से संचालित आईडीएसपी की बीते 3 सालों की रिपोर्ट चौंकाने वाली है. आइए रिपोर्ट के जरिए आपको बताते हैं....
स्वाइन फ्लू (Swine Flu)
स्वाइन फ्लू की बात की जाए तो बीते साल यानी 2019 में स्वाइन फ्लू से पीड़ित कुल 589 संदिग्ध मरीज सामने आए थे. जिसमें से 352 मरीजों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी. जिसमें से 237 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई थी. जबकि, इस बीमारी से 4 लोगों की मौत हो गई थी.
डेंगू (Dengue)
स्वाइन फ्लू की तरह डेंगू ने भी बीते साल देहरादून में जमकर कहर बरपाया. जो महामारी के रूप में सामने आया. आंकड़ों पर गौर करें तो साल 2017 में करीब 366 मरीज डेंगू की बीमारी से एलाइजा पॉजिटिव पाए गए, जबकि साल 2018 में 314 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई थी.
ये भी पढ़ेंःभारत में कोरोना : 50 हुई पीड़ितों की संख्या, पुणे व केरल में नए मामले
वहीं, साल 2019 की बात करें तो 22,338 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे, जिसमें से 4,991 मरीजों में एलाइजा पॉजिटिव पाया गया था. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, डेंगू जैसी बीमारी को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी देहरादून में बीते दस सालों में हुए अंधाधुंध निर्माण को जिम्मेदार ठहराया था.
कोरोना वायरस (COVID 19)
स्वाइन फ्लू और डेंगू के बाद अब कोरोना वायरस (Novel Corona virus) सामने आया है. कोरोना वायरस से दुनिया भर में कई लोग मौत के गाल में समा गए हैं. जबकि, कई लोग इससे पीड़ित हैं. भारत में भी इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 50 पहुंच चुकी है. हालांकि, अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है. उत्तराखंड की बात करें तो कोरोना से संदिग्ध मरीज तो सामने आए हैं, लेकिन पुष्टि नहीं हुई है.
कोरोना वायरस की दस्तक को देखते हुए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक पोर्टल चलाया जा रहा है. जिसमें पैसेंजर्स की हिस्ट्री फीड की जा रही है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों को भी विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. विभाग की गाइडलाइन के मुताबिक कोई बच्चा बीमार होता है तो उसे घर पर ही रखें. साथ ही सभी स्कूलों को सेनेटाइज अपनाने की सलाह भी दी है.