विकासनगरःचकराता तहसील के लोखंडी लोहारी मोटर मार्ग पर एक बोलेरो यूटिलिटी वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया. जिसमें 12 लोग घायल हो गए. घायलों को सीएचसी चकराता पहुंचाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. जिसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हायर सेंटर रेफर किया गया है. गनीमत रहा कि वाहन सड़क से बाहर नहीं निकला, जिससे बड़ा हादसा टल गया. बताया जा रहा है कि वाहन ओवरलोड था. घटना के चालक फरार चल रहा है.
बता दें कि जौनसार बावर में वाहनों में धड़ल्ले ओवरलोडिंग जारी है. जो हादसों का कारण भी बन रही है. मामले में एआरटीओ विकासनगर भी बीच-बीच में अभियान चलाकर ओवरलोडिंग के खिलाफ कार्रवाई कर इतिश्री कर देते हैं, लेकिन कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जाती. जिससे वाहन चालक ठूंस ठूंस कर सवारी भरते हैं. यही वजह है कि वाहन हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है.
ये भी पढ़ेंःऋषिकेश में रेलवे ट्रैक पार कर रही थी फौजी की पत्नी, ट्रेन से कटकर मौत