उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UPSC की नई व्यवस्था से DGP बनने की कतार में आए कई IPS अफसर, नवंबर में सेवानिवृत हो रहे डीजीपी अशोक कुमार - DGP Ashok Kumar retired

Uttarakhand DGP Ashok Kumar उत्तराखंड में डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत के बाद नए डीजीपी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है.डीजीपी अशोक कुमार के सेवानिवृत के बाद कई अधिकारी कतार में खड़े हैं. वहीं चर्चा ये भी है कि डीजीपी अशोक कुमार सेवा विस्तार मिल सकता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 8, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Oct 8, 2023, 11:58 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में पुलिस महानिदेशक पद की कतार में कई आईपीएस अफसर शामिल हो गए हैं. हालांकि यह सब संघ लोक सेवा आयोग की नई व्यवस्था के कारण हो सका है. दरअसल, अब तक डीजीपी पद के लिए यूपीएससी की गाइडलाइन में 30 साल की सेवा अनिवार्य थी. लेकिन अब इस व्यवस्था को बदलते हुए आयोग ने इसे 25 साल करने का निर्णय लिया है. खास बात यह है कि उत्तराखंड में फिलहाल 30 साल की सेवा पूरा करने वाला कोई भी IPS अफसर मौजूद नहीं है.

IPS अफसर पीवीके प्रसाद

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार 30 नवंबर को सेवानिवृत होने जा रहे हैं. हालांकि उनके सेवा विस्तार की संभावना भी लगातार बनी हुई है. इसके पीछे सबसे बड़ी वजह यह भी मानी जा रही थी कि राज्य में यूपीएससी की गाइडलाइन के अनुसार 30 साल की सेवा पूरा करने वाला कोई भी आईपीएस अधिकारी नहीं था. लेकिन अब यूपीएससी ने अपनी गाइडलाइन में बदलाव करते हुए पुलिस महानिदेशक बनने के लिए 30 साल की सेवा को शिथिल कर 25 साल करने का निर्णय लिया है.

IPS अफसर अभिनव कुमार
पढ़ें- प्रमोटी IPS अफसरों पर धामी सरकार का भरोसा ज्यादा, आगामी सूची में भी तवज्जो मिलने की संभावना

इसके अलावा एडीजी यानी लेवल 15 पर तैनात आईपीएस अधिकारियों को भी पुलिस महानिदेशक का पद दिए जाने की व्यवस्था की है.यूपीएससी द्वारा नई व्यवस्था लागू करने के बाद भी पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के सेवा विस्तार की संभावना बनी हुई है. हालांकि अब इसके लिए कतार में कई दूसरे अधिकारी भी शामिल हो गए हैं. इस नई व्यवस्था के लागू होने के बाद राज्य से बाहर के कैडर वाले किसी सीनियर आईपीएस अधिकारी को भी पुलिस महानिदेशक पद के लिए ले जाने की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन अब नई व्यवस्था के बाद उत्तराखंड कैडर के ही आईपीएस अधिकारी इसके लिए एलिजिबल हो गए हैं.

IPS अफसर दीपम सेठ
पढ़ें-पहाड़ और मैदान में तैनात पुलिसकर्मियों के तबादले जल्द, DIG गढ़वाल ने 7 जिलों से तलब की सूची

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के सेवानिवृत होने के बाद 1995 बैच के दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद और अभिनव कुमार भी इस रेस में शामिल हो गए हैं. फिलहाल दीपम सेठ प्रतिनियुक्ति पर हैं, लेकिन रेस में सबसे आगे उन्हीं को माना जा रहा है. उधर अभिनव कुमार उत्तर प्रदेश कैडर के हैं, लेकिन लंबे समय से उत्तराखंड में ही सेवाएं दे रहे हैं.

Last Updated : Oct 8, 2023, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details