उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

होली के दिन हेल्पलाइन नंबर 112 पर मिली कई शिकायतें, इन जिलों में जमकर हुई मारपीट

होली के दिन हेल्पलाइन नंबर 112 पर एक्सीडेंट, लड़ाई-झगड़े और अन्य तरह के वाद-विवाद से संबंधित 6786 शिकायतें दर्ज हुई है. ये आंकड़े देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के तीन दिन के आंकड़े हैं.

police helpline  112
पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112

By

Published : Mar 30, 2021, 7:24 PM IST

देहरादूनः होली के त्योहार पर पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर जमकर शिकायतें दर्ज हुई. जिसमें देहरादून, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों से सबसे ज्यादा शिकायतें सामने आई. बीते तीन दिनों में इन तीनों जिलों में 16,022 शिकायतें दर्ज की गई. सबसे ज्यादा होली के दिन 6786 शिकायतें एक्सीडेंट, लड़ाई झगड़ा और अन्य तरह के वाद-विवाद से संबंधित रहे. हालांकि, इस बार होली के दिन होने वाले मौत की संख्या काफी कम दर्ज हुई है.

बता दें कि बीते 27 मार्च से 29 मार्च यानी होली के दिन तक हरिद्वार, देहरादून और उधम सिंह नगर जिले से 112 हेल्पलाइन में सबसे ज्यादा शिकायत दर्ज हुई है.

हेल्पलाइन 112 पर दर्ज शिकायतों का आंकड़ा-

29 मार्च को दर्ज कुल शिकायतें-6786

जिले लड़ाई-मारपीट एक्सीडेंट वाद-विवाद
देहरादून 464 65 79
हरिद्वार 214 9 17
उधम सिंह नगर 166 10 19
कुल मामले 1125 88 135

28 मार्च को दर्ज शिकायतें- 4834

जिले लड़ाई-मारपीट एक्सीडेंट वाद-विवाद
देहरादून 149 21 73
हरिद्वार 62 17 18
उधम सिंह नगर 48 8 21
कुल मामले 396 69 133

27 मार्च- कुल दर्ज शिकायतें- 4402

जिले लड़ाई-मारपीट एक्सीडेंट वाद-विवाद
देहरादून 72 20 19
हरिद्वार 51 9 17
उधम सिंह नगर 43 8 8
कुल मामले 257 55 40

ये भी पढ़ेंःव्यापारी हत्याकांड मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा अभी भी फरार

दून मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में घायलों की संख्या में इजाफा
होली के चलते दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन विभाग में घायलों की खासी भीड़ रही. होली के दिन लोग शराब के नशे और दुर्घटना में घायल कई लोग अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचे. इनमें से कुछ लोगों को भर्ती करना पड़ा, जबकि कई लोगों को प्राथमिक उपचार देकर वापस भेज दिया गया. वहीं, दून अस्पताल प्रबंधन ने होली को देखते हुए डॉक्टर्स की टीम को तैनात किया था.

डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री के मुताबिक अस्पताल की इमरजेंसी में ऑर्थो और सर्जरी से जुड़े मामले ज्यादा आए. जिसमें से करीब 92 मरीज ओपीडी में आए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद वापस भेज दिया गया. जबकि, 27 लोगों को एडमिट करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details