देहरादून:नए वर्ष के आगमन में अब कुछ घंटे ही शेष हैं. उत्तराखंड में विविध भागों से लोग नववर्ष पर बड़ी संख्या में आते हैं. खासकर मसूरी और देहरादून में पर्यटक विशेष रूप से आते हैं. ऐसे में यहां यातायात के भारी दबाव को देखते ही प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली हैं. नववर्ष 2020 के मद्देनदर बाहरी जनपदों से आने पर्यटकों के लिए देहरादून पुलिस ने राजधानी देहरादून और मसूरी के लिए यातायात प्लान तैयार किया है, ताकि स्थानीय और बाहर से आने वाले लोगों को जाम में फंसकर दिक्कतों का सामना न करना पड़े.
मसूरी जाने आने वाले वाहनों के लिए यातायात रूट प्लान
रुड़की और सहारनपुर से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
रुड़की और सहारनपुर आशारोड़ी होते हुए आईएसबीटी से शिमला बायपास होकर सेंट ज्यूड चौक से कमला पैलेस होते हुए बल्लूपुर चौक से कैंट होकर पीओ तिराहा होते हुए सीआईडी किराया से होकर सर्किट हाउस चौकी से गुछुपानी तिराहा होते हुए जौहड़ी गांव तिराहा से मसूरी रोड होकर कुठार गेट होते हुए मसूरी जाएंगे.
मसूरी से रुड़की और सहारनपुर जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
मसूरी से कुठाल गेट होते हुए ओल्ड राजपुर रोड होकर साईं मंदिर से कृषाली चौक होते हुए आईटी पार्क होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से लाडपुर किराया होते हुए पुलिया नंबर 6 से जोगीवाला होकर हरिद्वार रोड से यू टर्न लेकर रिस्पना से आईएसबीटी होते हुए वापस जाएंगे.
पोंटा साहिब और विकासनगर से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
पोंटा साहिब और विकासनगर से प्रेमनगर होते हुए बल्लूपुर फ्लाईओवर के नीचे से कैंट होते हुए पीओ तिराहा से सीएसडी तिराहा होते हुए सर्किट हाउस चौकी से गुछुपानी तिराहा होकर जौहड़ी गांव तिराहा से मसूरी रोड होते हुए कुठाल गेट से मसूरी जाएंगे.
मसूरी से पोंटा साहिब और विकासनगर जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
मसूरी से कुठाल गेट होकर ओल्ड राजपुर रोड से साईं मंदिर से कृषाली चौक होते हुए आईटी पार्क होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से लाडपुर तिराहा होते हुए पुलिया नंबर 6 से जोगीवाला होते हुए हरिद्वार रोड से यू टर्न लेकर रिस्पना होकर आईएसबीटी से शिमला बाईपास होते हुए सेंट ज्यूड चौक से बल्लूपुर होते हुए प्रेमनगर से वापस जाएंगे.
ऋषिकेश से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
ऋषिकेश से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट तिराहा होते हुए थानों से थानों रोड होकर महाराणा प्रताप चौक रायपुर से पुलिया नंबर 6 होते हुए लाडपुर तिराहा होकर सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क होते हुए कृषाली चौक से साईं मंदिर होकर मसूरी डायवर्जन होते हुए मसूरी रोड से कुठाल गेट होकर मंसूरी जाएंगे.
मसूरी से ऋषिकेश जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
मसूरी से कुठाल गेट होते हुए ओल्ड राजपुर रोड से साईं मंदिर होते हुए कृषाली चौक से होकर आईटी पार्क से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए लाडपुर तिराहा होकर पुलिया नंबर 6 होते हुए जोगीवाला चौक से हरिद्वार रोड से वापस जाएंगे.
हरिद्वार से देहरादून होते हुए मसूरी जाने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान
हरिद्वार से नेपाली फार्म तिराहा होते हुए भानियावाला से पीएनबी तिराहा भानियावाला से थानों रोड होते हुए थानों होकर महाराणा प्रताप चौक रायपुर से पुलिया नंबर 6 होते हुए लाडपुर तिराहा से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग होते हुए आईटी पार्क होकर कर कृषाली चौक से साईं मंदिर होते हुए मसूरी डायवर्जन होकर मसूरी रोड से कोठाल गेट होते हुए मसूरी जाएंगे.