देहरादूनः इन दिनों उत्तराखंड में डेरा जमाए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने देहरादून में एक एजुकेशन कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने देश की शिक्षा नीति को लेकर अपने विचार रखे, साथ ही ये भी बताया कि उत्तराखंड में शिक्षा कैसी होनी चाहिए.
एजुकेशन कॉन्क्लेव में बोलते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड-19 ने शिक्षा में शिक्षकों के सामने कैसे चुनौती खड़ी करी. जिसके लिए शिक्षकों को कभी तैयार ही नहीं किया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी हमारे देश के शिक्षकों ने इस चुनौती को बखूबी निभाया है. इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में शिक्षा के परिपेक्ष में कहा कि उनका यह सपना है कि जो आज हमारे देश का नागरिक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए दूसरे देशों में भेजने की सोचता है. वह चाहते हैं कि वह भी दिन आए, जब दूसरे देशों के लोग उत्तराखंड जैसे सुंदर राज्य में अपने बच्चों को शिक्षा के लिए भेजने का सपना देखें.