उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एजुकेशन कॉन्क्लेव का हिस्सा बने सिसोदिया, बताया- उत्तराखंड में शिक्षा पर कैसा होना चाहिए काम

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने एजुकेशन कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया. उन्होंने देश की शिक्षा नीति को लेकर अपने विचार रखे.

manish siodia
manish siodia

By

Published : Dec 19, 2020, 4:23 PM IST

देहरादूनः इन दिनों उत्तराखंड में डेरा जमाए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने देहरादून में एक एजुकेशन कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने देश की शिक्षा नीति को लेकर अपने विचार रखे, साथ ही ये भी बताया कि उत्तराखंड में शिक्षा कैसी होनी चाहिए.

एजुकेशन कॉन्क्लेव में बोलते हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोविड-19 ने शिक्षा में शिक्षकों के सामने कैसे चुनौती खड़ी करी. जिसके लिए शिक्षकों को कभी तैयार ही नहीं किया गया था. लेकिन इसके बावजूद भी हमारे देश के शिक्षकों ने इस चुनौती को बखूबी निभाया है. इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड में शिक्षा के परिपेक्ष में कहा कि उनका यह सपना है कि जो आज हमारे देश का नागरिक अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा के लिए दूसरे देशों में भेजने की सोचता है. वह चाहते हैं कि वह भी दिन आए, जब दूसरे देशों के लोग उत्तराखंड जैसे सुंदर राज्य में अपने बच्चों को शिक्षा के लिए भेजने का सपना देखें.

एजुकेशन कॉन्क्लेव का हिस्सा बने मनीष सिसोदिया

पढ़ेंः कोरोना इफेक्ट: सरकारी स्कूलों में नहीं होंगी गृह परीक्षाएं, प्राइवेट स्कूलों को परीक्षा में छूट

शनिवार को देहरादून के एक निजी होटल में चल रहे एजुकेशन इंडिया संस्था के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ये सारी बातें देश भर के अलग-अलग शिक्षण संस्थानों से आए प्रधानाचार्य के सामने रखीं. उन्होंने पोस्ट कोविड-19 एजुकेशन में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details