देहरादून:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज डिस्कवरी चैनल के मशहूर शो 'Man Vs Wild' में दिखाई देंगे. खास बात यह है कि पीएम मोदी की ये शूटिंग कहीं और नहीं बल्कि उत्तराखंड के कॉर्बेट नेशनल पार्क में ही हुई है. पीएम से पहले इस शो का हिस्सा देश-विदेश की नामचीन हस्तियां भी रह चुकी हैं. इतना ही नहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा भी इस कार्यक्रम में आ चुके हैं.
बता दें, पीएम मोदी के शो की शूटिंग ठीक उसी दिन उत्तराखंड में हो रही थी, जिस दिन पुलवामा में हमला हुआ था. पीएम मोदी शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ जंगलों में घूमते हुए नजर आएंगे. इतना ही नहीं बेयर ग्रिल्स ने जो ट्विटर पर अपना वीडियो डाला है. उसमें पीएम मोदी बेयर ग्रिल्स के साथ नदी में जुगाड़ की नाव पर सवार नजर आ रहे है. इस कार्यक्रम का ज्यादातर हिस्सा उत्तराखंड में ही फिल्माया गया है. इसका प्रसारण 12 अगस्त यानि आज डिस्कवरी चैनल पर किया जायेगा.