देहरादून/करनाल:देहरादून के रहने वाले एक युवक की हरियाणा के करनाल में हत्या हो गई. युवक के शव के साथ पुलिस को उसके मौसा का शव भी खून से लथपथ मिला. पुलिस ने मौसा के बेटे को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
हरियाणा का करनाल जनपद दोहरे हत्याकांड से दहल गया. दोनों हत्याएं आनंद विहार में एक ही घर में हुई हैं. दरअसल, रविवार की सुबह गली में आकर एक लड़के संजय ने मोहल्ले वालों को जानकारी दी कि उसके पापा और उसके ममेरे भाई घर के अंदर खून से लथपथ पड़े हुए हैं. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, डीएसपी और एसएचओ की टीम पहुंची और जानकारी जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया. जिसके बाद दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मृतक के बेटे संजय ने बताया कि उसके पिता का सिर फूटा हुआ था और उसके ममेरे भाई के पीठ पर भी चाकू के निशान थे. उसने बताया कि ये देखने के बाद उसने पड़ोसियों को सूचना दी.