उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून के युवक की करनाल में हत्या, युवक के मौसा का भी शव बरामद - Dehradun Latest News

करनाल के आनंद विहार में पुलिस ने एक ही घर से दो लोगों के खून से लथपथ शव बरामद किये हैं. एक शव देहरादून के युवक का बताया जा रहा है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले क जांच शुरू कर दी है.

double murder karnal
करनाल डबल मर्डर

By

Published : Oct 19, 2020, 9:26 AM IST

देहरादून/करनाल:देहरादून के रहने वाले एक युवक की हरियाणा के करनाल में हत्या हो गई. युवक के शव के साथ पुलिस को उसके मौसा का शव भी खून से लथपथ मिला. पुलिस ने मौसा के बेटे को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

हरियाणा का करनाल जनपद दोहरे हत्याकांड से दहल गया. दोनों हत्याएं आनंद विहार में एक ही घर में हुई हैं. दरअसल, रविवार की सुबह गली में आकर एक लड़के संजय ने मोहल्ले वालों को जानकारी दी कि उसके पापा और उसके ममेरे भाई घर के अंदर खून से लथपथ पड़े हुए हैं. जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

देहरादून के युवक की करनाल में हत्या.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी, डीएसपी और एसएचओ की टीम पहुंची और जानकारी जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी मौके पर बुलाया. जिसके बाद दोनों शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. मृतक के बेटे संजय ने बताया कि उसके पिता का सिर फूटा हुआ था और उसके ममेरे भाई के पीठ पर भी चाकू के निशान थे. उसने बताया कि ये देखने के बाद उसने पड़ोसियों को सूचना दी.

पढ़ें- लद्दाख : जवानों के लिए आईं 'विशेष' जैकेटों पर दिल्ली में जम रही धूल

वहीं, एसपी गंगा राम पूनिया ने बताया कि जब मामले की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे और शव की जांच के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया. उन्होंने बताया कि देखने से ऐसा लगता है कि ये लोगों ने रात को शराब भी पी थी. फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इनके साथ उस समय कौन-कौन मौके पर मौजूद था.

फिलहाल, पुलिस संजय से पूछताछ कर रही है जो उस वक्त घर में था. क्या संजय को उस वक्त कोई आवाज नहीं सुनाई ती जब दोनों को मौत के घाट उतारा जा रहा था. या फिर संजय कुछ छुपा रहा है. देखना ये होगा कि इन डबल मर्डर की गुत्थी कब सुलझती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details