उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत - कोतवाल देवेंद्र असवाल

विजय सिंह चौहान (50) रोजाना की तरह दूधली गांव के पास कोठी में काम करने जा रहा था. रास्ते में पैर फिसलने से वह खाई में जा गिरा. उसकी मौत हो गई.

concept pic
कॉन्सेप्ट फोटो

By

Published : Jun 10, 2020, 6:40 PM IST

मसूरीःदूधली गांव के पास पहाड़ी से पैर फिसलने पर एक व्यक्ति गहरी खाई में जा गिरा. उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.

जानकारी के मुताबिक, विजय सिंह चौहान (50) रोजाना की तरह दूधली गांव के पास कोठी में काम करने गया था. मंगलवार को देर शाम तक वो घर नहीं लौटा. परिजनों ने खोजबीन शुरू की. विजय गहरी खाई में पड़ा मिला. परिजनों और ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी.

ये भी पढ़ेंःनहर किनारे मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मसूरी कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि गहरी खाई होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details