विकासनगर: कालसी ब्लॉक के खत विशायल में आयोजित खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव का अतुल्य माघ मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह पहुंचीं. इस दौरान टिहरी सांसद का जोरदार स्वागत किया गया.
बता दें, ग्राम समाज रक्षक समिति खत विशायल द्वारा खेलकूद एवं सांस्कृतिक महोत्सव अतुल्य माघ मेले का आयोजन किया गया है. बतौर मुख्य अतिथि के रूप में टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह ने शिरकत की. इस दौरान ग्रामीणों ने सांसद का फूल-माला एवं ढोल दमाऊ वाद्य यंत्रों से स्वागत किया गया. इस दौरान सांसद कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने हारुल नृत्य गया.