देहरादून: आगामी 2 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाएगा. जिसको लेकर देहरादून में गणेश जी की बेहद खूबसूरत और आकर्षक मूर्तियों को तैयार किया जा रहा है. वहीं मूर्तिकारों का कहना है कि प्रदेश में अब काफी लोग गणेश चतुर्थी मनाने लगे हैं.
शहर में गणेश चतुर्थी के लिए भगवान गणेश की मूर्तियां बनाई जा रही हैं, लेकिन अब समय के साथ-साथ बप्पा की मूर्तियां बनाने के तरीके में भी बदलाव आ गया है. मूर्तिकार अब स्प्रे की मदद से गणेश जी की मूर्तियों को रंगने लगे हैं. वहीं दूसरी तरफ यह मूर्तियां पूरी तरह प्लास्टर ऑफ पेरिस (पीओपी) से तैयार की जाती हैं. जबकि पहले इन्हें खास गीली मिट्टी से तैयार किया जाता था.
यहां बनते और सजते हैं भगवान गणेश पढे़ं-कॉर्बेट पार्क के दीदार के लिए विदेशी पर्यटक एक सितंबर से करा सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग
बीते कई सालों से राजू और उनका परिवार भगवान गणेश की मूर्तियां बनाता हुआ आ रहा है. वे कहते हैं कि अब उन्होंने मिट्टी की जगह प्लास्टर ऑफ पेरिस से मूर्तियां तैयार करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि प्लास्टर ऑफ पेरिस आसानी से पानी में घुल जाता है. जिससे विसर्जन के बाद नदियां भी प्रदूषित नहीं होती.
राजू बताते हैं कि वे एक फीट से लेकर 12 फीट तक की मूर्तियां बनाते हैं. जिसके बाद इनके आकार से ही इनकी कीमत तय होती है. जो 200 रुपए से शुरू होकर 20 हजार तक जाती हैं. राजधानी देहरादून के बल्लीवाला चौक के पास तैयार की जा रही इन मूर्तियों की काफी डिमांड रहती है. मूर्तिकार श्याम बताते हैं कि बीते कुछ सालों से उत्तराखंड में भी लोग धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाने लगे हैं.