मसूरी: रिहायशी भवन का कमर्शियल इस्तेमाल करने पर एमडीडीए ने बड़ी कार्रवाई की है. लंढोर क्षेत्र के नानपारा रोड पर सुरेश माथुर द्वारा भवन का कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने 7 कमरों को सील कर दिया है.
मामले में उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद एमडीडी ने कमरों को सील कर दिया, वहीं जल्द मसूरी में हो रहे अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने को लेकर प्राधिकरण तैयारी कर रहा है. माना जा रहा है कि कुछ बड़े अवैध निर्माणों पर एमडीडीए जल्द ही कार्रवाई कर सकता है.
मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता श्याम मोहन शर्मा ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश पर नानपारा रोड पर एक भवन को सील किया गया है. उन्होंने बताया कि रिहायशी मानचित्र पर बने भवन पर सुरेश माथुर द्वारा कमर्शियल रूप से इस्तेमाल किया जा रहा था. जिसके चलते भवन के 7 कमरों को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़े:लक्सरः लूट की दो वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशों के बाद प्राधिकरण को तय समय पर भवन को सीज करने के निर्देश दिए गए थे. जिसका अनुपालन करते हुए प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई की गई है. इसके अलावा मसूरी में अवैध निर्माण को लेकर प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही अवैध निर्माण को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद द्वारा भी कुछ निर्माण करवाया जा रहा है, जिसको लेकर पालिका प्रशासन से आग्रह किया गया है कि वह प्राधिकरण के नियमों का पालन करने वाले निर्माण को ही स्वीकृत दें.