उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महीम वर्मा चुने गए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव, बीसीसीआई उपाध्यक्ष पद से देंगे इस्तीफा - uttarakhand cricket association

एक बार फिर से महीम वर्मा को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के लिए सचिव चुना गया है. सचिव बनने की लालसा में महीम वर्मा ने इस बार नामांकन पत्र भरा था. 8 मार्च को हुए मतदान में मतों की गणना में महीम वर्मा ने एक तरफा जीत दर्ज की है.

Uttarakhand
महीम वर्मा

By

Published : Mar 8, 2020, 11:10 PM IST

देहरादून: लंबे समय से खाली चल रहे क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव पद के लिए हुआ चुनाव सम्पन्न हो गया है. एक बार फिर से महीम वर्मा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव चुने गए हैं. हालांकि वर्तमान में महीम वर्मा बीसीसीआई उपाध्यक्ष का पद संभाला रहे हैं, लेकिन सीएयू के सचिव बनने के बाद अब महीम वर्मा को बीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना होगा.

गौर हो कि साल 2019 में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को बीसीसीआई से मान्यता मिली थी और महीम वर्मा इस एसोसिएशन के सचिव थे. पिछले साल बीसीसीआई की नई कार्यकारिणी में शामिल होने को लेकर महीम वर्मा ने उपाध्यक्ष पद का नामांकन भरा था. किसी और प्रत्याशी का नामांकन ना भरे जाने के चलते वह निर्विरोध चुने गए थे. जिसके बाद सीएयू के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया था.

ये भी पढ़े:अपणुं उत्तराखंडः दिनभरै खास खबर, एक नजर मा

एक बार सचिव बनने की लालसा में महीम वर्मा ने इस बार नामांकन पत्र भरा था. 8 मार्च को हुए मतदान में मतों की गणना में महीम वर्मा ने एक तरफा जीत दर्ज की है. महीम वर्मा को 52 में से 32 वोट मिले है. वहीं महीम वर्मा इस जीत से काफी खुश नजर आ रहे है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है जल्द ही महीम वर्मा बीसीसीआई के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details