देहरादूनः रेलवे प्रशासन ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनके जीवन दर्शन को दिखाने की तैयारियां पूरी कर ली है. देहरादून के रेलवे स्टेशन में आने वाले यात्रियों को बापू के जीवन दर्शन की जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि 2 अक्टूबर के मौके पर देहरादून रेलवे स्टेशन पर लगी एलईडी स्क्रीन पर सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि तक महात्मा गांधी के जीवन के बारे में बताया जाएगा. साथ ही स्टेशन आने वाले यात्रियों को अहिंसा और सहिष्णुता का पाठ भी पढ़ाया जाएगा.