उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मदन कौशिक बोले- हरीश रावत कर रहे अच्छा काम, कांग्रेस कन्फ्यूज - हरीश रावत कर रहे अच्छा काम

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि हरीश रावत अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से कन्फ्यूज हो गई है.

Madan Kaushik
प्रदेश की जनता को मिलेगी ज्यादा रियायत

By

Published : Aug 4, 2020, 7:04 PM IST

देहरादून: अनलॉक 3.0 को लेकर केंद्र सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किए जाने के बाद त्रिवेंद्र सरकार प्रदेशवासियों के लिए जल्द नई गाइडलाइन जारी कर सकती है. जिसके तहत राज्य सरकार, प्रदेशवासियों को तमाम तरह की रियायतें दी जा सकती हैं. उम्मीद है कि केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक राज्य को पूरी तरह से खोला जाएगा.

उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक के मुताबिक केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही राज्य में धीरे-धीरे सभी चीजें शुरू की जा रही हैं. लेकिन अब अनलॉक 3.0 के दौरान राज्य को पूरी तरह से खोला जा सकता है. जिसको लेकर सरकार योजना बना रही है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार रात के कर्फ्यू को हटा लिया गया है. जिससे अब रात में भी वाहनों का संचालन हो सकेगा. इसके साथ ही अंतरराजीय और अंतरराष्ट्रीय सीमाएं खोली जा रही हैं, लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.

हरीश रावत कर रहे अच्छा काम- मदन कौशिक

ये भी पढ़ें:राम मंदिर आंदोलन की यादें: मुलायम ने कहा था- 'परिंदा पर नहीं मार सकता'

हरीश रावत का गैरसैंण दौरा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत 9 अगस्त को गैरसैंण जाकर विधानसभा भवन के साथ ही वहां के कामों का जायजा लेंगे. मदन कौशिक ने कहा कि हरीश रावत को गैरसैंण जाकर वहां के काम का आकलन करना चाहिए. क्योंकि भाजपा ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है. मदन कौशिक ने हरीश रावत को बधाई देते हुए कहा कि वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. यही नहीं, भाजपा सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाकर अच्छा निर्णय लिया है. मदन कौशिक ने कहा कि जिस समय सदन के भीतर गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की गई थी, उस दौरान भी हरीश रावत ने सरकार को धन्यवाद भी दिया था.

शिक्षा नीति पर बोले मदन कौशिक

नई शिक्षा नीति पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा सवाल खड़े किए जाने के सवाल पर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि हरीश रावत क्या कहते हैं, यह कांग्रेस के समझ में नहीं आ रहा. यही वजह है कि कांग्रेसी पूरी तरह से परेशान हैं. साथ ही बताया कि देश की वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार ही शिक्षा नीति बनाई गई है, जो बहुत ही कामयाब शिक्षा नीति है.

कांग्रेस पर तंज

बीजेपी के बाद कांग्रेस भी वर्चुअल माध्यम से अपने कार्यक्रम करने जा रही है. मदन कौशिक ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का हर चीज में विरोध करना राजनीति में उचित नहीं है. क्योंकि जब कोरोना काल के दौरान व्यवस्थाओं को लेकर सरकार ने तैयारियां की तो कांग्रेस ने सवाल खड़े किए. जब प्रवासियों को राज्य में लाना राज्य सरकार ने शुरू किया तब भी कांग्रेस ने सवाल खड़े किए. लिहाजा विपक्ष मौजूदा समय में कन्फ्यूजन की स्थिति में है. यही वजह है कि विपक्ष अलग-अलग तरीके की बयानबाजी कर अपने ही वर्चस्व की लड़ाई को बयां कर रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details