उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ETV BHARAT से बोले कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, प्रदेश में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त, घबराने की जरूरत नहीं - उत्तराखंड में लॉकडाउन

मदन कौशिक ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सरकार युद्ध स्तर पर जुटी हुई है और आम जनता की जरूरतों से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं.

Madan Kaushik said
जनता से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त

By

Published : Mar 28, 2020, 5:23 PM IST

Updated : Mar 28, 2020, 6:18 PM IST

देहरादून: ETV BHARAT से एक्सक्लूसिव बातचीत में उत्तराखंड सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए त्रिवेंद्र सरकार युद्ध स्तर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटी हुई है. राजधानी से लेकर जिले स्तर पर गठित टीम जनता की जरूरतों को दुरुस्त कर रही है. मदन कौशिक ने साफ तौर पर कहा कि जनता किसी भी तरह से पैनिक ना हो. सरकार पूरी तरह से गंभीर है और प्रदेश में व्यवस्थाएं एकदम दुरुस्त है.

मदन कौशिक के मुताबिक जो लोग बाहरी क्षेत्रों के हैं, खासतौर पर अपने गांव जाना चाहते हैं ऐसे लोगों के लिए सरकार ने व्यवस्था की है. ताकि जनता को कम से कम परेशानियों का सामना करना पड़े. यही नहीं जनता की जरूरत को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन में 6 घंटे की छूट दी है, जिससे आमजन को परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से खास बातचीत.

ये भी पढ़ें:खुशखबरीः हरिद्वार और पिथौरागढ़ में खुलेंगे नए मेडिकल कॉलेज, ₹292 करोड़ मंजूर

मदन कौशिक ने बताया कि सरकार सीमांत क्षेत्रों पर भी लगातार नजर रखे हुए है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जाए. इसके साथ ही सीमांत क्षेत्रों में लगातार थर्मल स्क्रीनिंग भी की जा रही है. प्रदेश स्तर, जिला स्तर और तहसील स्तर पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है.

प्रदेश के सभी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही मंत्रियों को अलग-अलग जिलों में प्रभारी मंत्री के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है, जो मॉनिटरिंग कर सरकार को रिपोर्ट सौपेंगे. उत्तराखंड की जनता से अपील करते हुए मदन कौशिक ने कहा कि अपने परिवार को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से घर की दहलीज को लक्ष्मण रेखा समझ सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करें.

Last Updated : Mar 28, 2020, 6:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details