देहरादूनःउत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता और हरिद्वार से विधायक कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से ईटीवी भारत के माध्यम से जनता ने कई सवाल पूछे, जिनके जवाब शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने खास बातचीत में दिये.
सवाल-हरिद्वार के रहने वाले ललित शर्मा ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से पूछा कि जिस तरह से मौजूदा समय में सफाई कर्मचारियों की समस्या को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के सामने उठाया. ललित शर्मा ने मंत्री से सवाल किया कि पिछले लंबे समय से सफाई कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिली है और लगातार निगम प्रशासन द्वारा उन्हें बरगलाया रहा है, जिसकी वजह से शहर की सफाई पर भी असर पड़ रहा है.
जवाब-मैं जब से इस विभाग का मंत्री बना तब से निगमों को 3 से 4 गुना पैसा दिया. जब मैं मंत्री नहीं था तो हरिद्वार नगर निगम को 6 करोड़ की धनराशि मिलती थी एक साल के लिये, मैंने मंत्री बनते ही इसे 25 करोड़ कर दिया सैलरी देने के लिये. मंत्री बनने के साथ ही मैंने देखा कि सभी निगमों-पालिकाओं में 4 से 6 महीने की देय राशि थी, आज पूरे प्रदेश में कोई देय राशि नहीं बची है क्योंकि जितनी सैलरी बनती है उससे ज्यादा उन्हें हर तीन महीने में पैसा दिया जाता है. इसके साथ ही विकास की दृष्टि से भी उनका बजट तिगुना किया गया. कुल मिलाकर उनकी अंदरुनी दिक्कत कुछ हो सकती है, राज्य सरकार की ओर से कमी नहीं है.