देहरादून: उत्तराखंड में इस बार मानसून के दौरान नुकसान भले ही हिमाचल से कम दिखाई दिया हो, लेकिन आंकड़ों के रूप में राज्य का वित्तीय नुकसान पिछले सालों की तुलना में काफी ज्यादा हुआ है. खासतौर पर गन्ने की फसल और सड़कों के रूप में राज्य को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ा है.
उत्तराखंड में आपदा से करीब 1420 करोड़ रुपए का अब तक नुकसान हो चुका है. स्थिति यह है कि राज्य भर के तमाम जिलों में सड़कों की स्थिति कई जगह बेहद खराब हो चुकी है. मानसून सीजन के दौरान हर साल जनहानि के साथ ही वित्तीय रूप से भी बड़ा नुकसान राज्य को झेलना पड़ता है, लेकिन, इस बार राज्य सरकार की तरफ से नुकसान का आकलन करते हुए यह पाया गया है कि पिछले सालों के मुकाबले इस बार करीब 15 से 20% तक आर्थिक नुकसान ज्यादा हुआ है. खास बात यह है कि इस बार मानसून सीजन के दौरान मैदानी जिले हरिद्वार में सबसे ज्यादा नुकसान देखने को मिला है. यहां करीब 657 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.
पढ़ें-लक्सर में ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरे किसान, निकाली महारैली, 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चेताया