उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

GPS से रखी जायेगी अधिकारियों और ईवीएम पर नजर, लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद - जीपीएस

जीपीएस होने के बाद पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी सीधे मतदान केंद्रों पर जाएंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम की जीपीएस के जरिए ट्रैकिंग की जाएगी.

जीपीएस

By

Published : Mar 29, 2019, 3:52 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 7:13 AM IST

देहरादूनः लोकसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन और जिला पुलिस तैयारी में जुटी हुई है. लोकसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन अधिकारी और कर्मचारी के साथ ईवीएम मशीन इधर-उधर न हो सके, इसके लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने जीपीएस के जरिए निगरानी करने के निर्देश दिए हैं. केंद्रीय निर्वाचन के इस आदेश पर जिला प्रशासन ने कार्य शुरू कर दिया है.

अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा


11 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव पर केंद्रीय निर्वाचन आयोग तीसरी आंख से पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर नजर रखेगा. पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी ईवीएम के साथ अगर चुनाव स्थल के बजाए अन्य जगह जाते हैं तो आसानी से इसका पता लग जाएगा. जीपीएस लगने के बाद पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी सीधे मतदान केंद्रों पर जाएंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम की जीपीएस के जरिए ट्रैकिंग की जाएगी. इसके लिए नोडल अधिकारी के साथ ही कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है.

वहीं अपर जिलाधिकारी प्रशासन रामजी शरण शर्मा ने बताया कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के आदेश पर जो भी ईवीएम मशीनों का मूवमेंट होगा उसकी ट्रैकिंग होगी. ईवीएम मशीनें पीठासीन अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा ट्रांसपोर्ट की जाएगी. ईवीएम मशीन के साथ जो लोग जुड़े हुए हैं, उनके फोन की जीपीएस द्वारा ट्रैकिंग की जाएगी. जीपीएस द्वारा पता लग पाएगा कि जिस रूट पर मशीनों को जाना है, उसी रूट पर जा रहीं हैं फिर कही और.
Last Updated : Mar 29, 2019, 7:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details