उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

16 प्रदेशों के विधानसभा अध्यक्षों के साथ तीर्थनगरी पहुंचे ओम बिड़ला, गंगा आरती में हुए शामिल

गुरुवार शाम को हर की पैड़ी पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित करीब 16 प्रदेशों के विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने मां गंगा की आरती में हिस्सा लिया.

rishikesh
लोकसभा अध्यक्ष सहित 16 प्रदेशों के विधानसभा अध्यक्ष

By

Published : Dec 19, 2019, 10:21 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 11:11 PM IST

ऋषिकेश: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित करीब 16 प्रदेशों के विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचे. स्थानीय कलाकारों ने लोकगीत के जरिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला का स्वागत किया. त्रिवेणी घाट पर मां गंगा की आरती कर उन्होंने देश में खुशहाली की कामना की.

ओम बिड़ला गंगा आरती में हुए शामिल

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा कि मां गंगा के चरणों में आकर जो शांति का आभास हुआ है उसे बयां नहीं कर सकते. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड प्रेमचंद अग्रवाल ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को गंगाजल और रुद्राक्ष की माला भेंट की. आयोजन से पूर्व त्रिवेणी घाट को बेहद खूबसूरती से सजाया गया था.

ये भी पढ़ें:पीठासीन सम्मेलन में राजस्थान विस. अध्यक्ष का बयान, कहा- सदन की कार्यवाही से मजबूत हुआ लोकतंत्र

त्रिवेणी घाट गुरुवार को बेहद खूबसूरत तरीके से सजाया गया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला सहित करीब 16 प्रदेशों के विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्षों ने गंगा आरती में भाग लिया. इस दौरान योग नगरी के छात्रों ने सभी अतिथियों के सामने अपनी योग कला का बेहतर प्रदर्शन भी किया. अभी तक कुंभ नगरी हरिद्वार, हर की पैड़ी पर ही ऐसे वीवीआइपी आयोजन हुआ करते थे. लेकिन ये पहला मौका है जब त्रिवेणी घाट पर ऐसा सफल आयोजन किया गया. देश के विभिन्न राज्यों से आए अतिथि इस आयोजन से बेहद प्रभावित दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें:अपने जन्मदिन पर बोले पूर्व कृषि मंत्री, 2022 विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के खिलाफ रणनीति तैयार

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि इतनी बड़ी संख्या में पीठासीन अधिकारियों ने पहुंचकर मां गंगा की आरती में हिस्सा लिया. सभी अतिथि गंगा आरती और उत्तराखंड की संस्कृति को देखकर काफी प्रभावित हुए, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला गंगा आरती में शामिल होने पर मां गंगा की भक्ति में खो गए.

Last Updated : Dec 19, 2019, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details