देहरादून:उत्तराखंड में पहले से ही गंगा और उसकी सहायक नदियों पर बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं पर रोक लगी हुई है. ऐसे में अब लोहारी नागपाला परियोजना पर भी तलवार लटकती नजर आ रही है. 600 मेगावाट की इस परियोजना में अभी तक एक हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं, लेकिन अब नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन ने अब इस परियोजना से हाथ खड़े कर दिए है. वहीं, राज्य सरकार ने भी इस परियोजना को अपने हाथ में लेने और नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन को एक हज़ार करोड़ रुपये देने से पहले कई शर्तें रख दी है.
उत्तराखंड सरकार ने केंद्र सरकार के उपक्रम नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन को 1000 करोड़ देने पर हामी तो भर दी है, लेकिन इसके लिए राज्य सरकार ने परियोजना में बचे हुए सुरक्षा कार्य को पूरा करने को कहा है. इसके साथ ही इस परियोजना पर आगे कोई रोक न लगे इसके लिए तमाम स्वीकृति देनी होगी. क्योंकि, पर्यावरणीय बंदिशों के चलते उत्तराखंड में निर्माणाधीन कई महत्वपूर्ण जल विद्युत परियोजनाओं पर रोक लग चुकी है जिन पर पहले ही काफी पैसा खर्च हो चुका है. ऐसे में अब राज्य सरकार लोहारी नागपाला परियोजना पर व्यर्थ में धन खर्च करना नहीं चाहती है.
पढ़ें- MDDA के नियमों में बदलाव, अब कमर्शियल भवन बनाने के लिए चाहिए पड़ोसियों की सहमति