उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार पर फंसा 'पेंच', चिन्हित होंगे नए स्थान - There is a protest over

देहरादून जिला प्रशासन को कोरोना वायरस से मृत मरीजों के अंतिम संस्कार के दौरान विरोध का सामना करना पड़ रहा है. जिसके बाद जिला प्रशासन अंतिम संस्कार के लिए नए स्थानों को चिन्हित कर रहा है.

protest over the funeral of Corona patients
कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार पर फंसा 'पेंच'

By

Published : Jun 9, 2020, 4:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस से मृत मरीजों के अंतिम संस्कार को लेकर कई जगहों पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना के खौफ के चलते लोग इन मरीजों के दाह संस्कार नहीं होने दे रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन को एहतियातन कोरोना मरीजों का दाह संस्कार किसी दूसरी जगहों पर करना चाहिए. हालांकि केंद्र सरकार ने गाइडलाइन में कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार नजदीकी श्मशान घाट पर कराने के निर्देश दिए हैं.

कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार पर फंसा 'पेंच'.

देहरादून में नालापानी से कोरोना मरीजों के अंतिम संस्कार का विरोध धीरे-धीरे पूरे राज्य में फैलने की आशंका जताई जा रही है. लोगों के विरोध के चलते जिला प्रशासन कोरोना से मृत मरीजों का अंतिम संस्कार दूसरे जगहों पर कराने की तैयारियों में जुटी हुई है. ताकि लोगों का विरोध न झेलना पड़े.

देहरादून पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक शहर के अलग-अलग हिस्सों में पांच स्थानों को इस कार्य के लिए चुना जा सकता है. वहीं, कोरोना से मृत मुस्लिम मरीजों के लिए अलग कब्रिस्तान खोजना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. हालांकि अभी तक कब्रिस्तानों में विरोध को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें:IMA के इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय, अंतिम पग के साथ पहले 'पग' की शुरुआत

मरीजों के दाह संस्कार में उठ रहे विरोध के स्वर पर पुलिस मुख्यालय अलर्ट हो गया है. डीजीपी ऑफिस ने सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों से लोगों से बातचीत कर इस मामले का हल निकालने का निर्देश दिया है. डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने देहरादून के अलग-अलग स्थानों में होने वाले विरोध को खत्म कराने के लिए एसएसपी को निर्देशित किया है.

वहीं, इस मामले में देहरादून डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा कि लगातार विरोध के चलते जिला प्रशासन अब देहरादून, ऋषिकेश के साथ ही अलग-अलग हिस्सों में कोरोना से मृत मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए जगह को चिन्हित किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details