देहरादून: आबकारी विभाग गुरुवार को प्रदेश भर में शराब की दुकानों का लॉटरी के जरिए आवंटन करने जा रहा है. ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए विभाग ने लॉटरी के दौरान खास एहतियात बरतने का निर्देश दिया है. विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार लॉटरी प्रक्रिया के दौरान लॉटरी स्थल को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा. इसके अलावा जिन दुकानों के लिए लॉटरी होगी, उनके आवेदकों को ही लॉटरी स्थल तक जाने की अनुमति होगी.
लॉटरी के जरिए शराब की दुकानों का आवंटन कल, कोरोना को देखते विशेष इंतजाम
आबकारी विभाग गुरुवार को प्रदेश भर में शराब की दुकानों का लॉटरी के जरिए आवंटन करने जा रहा है. लॉटरी प्रक्रिया के दौरान लॉटरी स्थल को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:हरकी पैड़ी: गंगा आरती में नहीं शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु, सोशल मीडिया पर किया जाएगा LIVE
प्रदेश में 319 शराब की दुकानों के लिए लॉटरी से आवंटन होगा. जिसमें 207 अंग्रेजी शराब, 08 देसी शराब और 4 बीयर की दुकानों के लिए लॉटरी निकलेगी. नई आबकारी नीति आने के बाद ज्यादातर दुकानों के इस बार खोले जाने की उम्मीद है. हालांकि प्रदेश में अभी कई दुकानों के लिए आवेदन नहीं आ पाए हैं. इसके लिए आबकारी विभाग दूसरे चरण में आवेदन प्रक्रिया लाने की तैयारी में है.