देहरादून: रुड़की के भगवानपुर के बाद राजधानी देहरादून में जहरीली शराब से हुई 7 मौतों के बाद एक बार फिर से सवाल यह खड़ा होने लगा है कि बिना राजनीतिक संरक्षण के भला कैसे कोई इस गैरकानूनी धंधे को अंजाम दे सकता है. यह सवाल इसलिए भी उठने लगे हैं क्योंकि पुलिस की डायरी में जिन आरोपियों के नाम दर्ज हुए हैं उनमें से मुख्य आरोपी अजय सोनकर उर्फ घोंचू की जड़ें सत्ताधारी पार्टी में बहुत अंदर तक हैं.
शायद यही कारण है कि आज तक अजय सोनकर धड़ल्ले से यह व्यापार करता रहा और किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. नतीजा यह रहा कि देर रात तक जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हो गई.
भले ही अजय सोनकर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हो, लेकिन अब उसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिससे ये साफ हो जाता है कि स्थानीय विधायक से लेकर सरकार के मंत्री और नेताओं से उसके संबंध कितने मधुर थे. बताया जा रहा है कि अजय सोनकर पूर्व में कांग्रेस से पार्षद रह चुका है, बाद में वो बीजेपी में शामिल हुआ.