उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जहरीली शराब मामलाः मुख्य आरोपियों में भाजपा नेता, लंबे समय से कर रहा अवैध कारोबार - बीजेपी पूर्व पार्षद अजय सोनकर

राजधानी देहरादून में जहरीली शराब सेवन से हुई 7 मौतों को लेकर भाजपा नेता और पूर्व पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू का नाम सामने आया है. आरोप है कि भाजपा नेताओं के संरक्षण में ही अवैध शराब का ये कारोबार खूब फल फूल रहा है.

जहरीली शराब मामला

By

Published : Sep 21, 2019, 2:00 PM IST

Updated : Sep 23, 2019, 7:56 PM IST

देहरादून: रुड़की के भगवानपुर के बाद राजधानी देहरादून में जहरीली शराब से हुई 7 मौतों के बाद एक बार फिर से सवाल यह खड़ा होने लगा है कि बिना राजनीतिक संरक्षण के भला कैसे कोई इस गैरकानूनी धंधे को अंजाम दे सकता है. यह सवाल इसलिए भी उठने लगे हैं क्योंकि पुलिस की डायरी में जिन आरोपियों के नाम दर्ज हुए हैं उनमें से मुख्य आरोपी अजय सोनकर उर्फ घोंचू की जड़ें सत्ताधारी पार्टी में बहुत अंदर तक हैं.

बड़ा शराब माफिया है अजय सोनकर

शायद यही कारण है कि आज तक अजय सोनकर धड़ल्ले से यह व्यापार करता रहा और किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. नतीजा यह रहा कि देर रात तक जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत हो गई.

घटना के लिए सोनकर मुख्य रूप से जिम्मेदार.

भले ही अजय सोनकर अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हो, लेकिन अब उसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिससे ये साफ हो जाता है कि स्थानीय विधायक से लेकर सरकार के मंत्री और नेताओं से उसके संबंध कितने मधुर थे. बताया जा रहा है कि अजय सोनकर पूर्व में कांग्रेस से पार्षद रह चुका है, बाद में वो बीजेपी में शामिल हुआ.

आरोपी भाजपा नेताओं का करीबी है.

यह भी पढ़ेंः जहरीली शराब मामला: 7 मौतों के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव, कोतवाली प्रभारी और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

सोनकर की सोशल मीडिया प्रोफाइल बताती है कि वह लगातार न केवल स्थानीय विधायक के संपर्क में रहता था बल्कि सत्ताधारी पार्टी के हर एक कार्यक्रम में उसका आना-जाना लगा रहता था, जबकि स्थानीय लोग लगातार पुलिस से उसकी शिकायत करते रहते थे.

सोनकर अभी तक फरार है

इतना ही नहीं, पूर्व में अजय सोनकर उर्फ घोंचू के ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी करके भारी मात्रा में शराब भी पकड़ी है, लेकिन उसके बावजूद भी वह अपना व्यापार बदस्तूर जारी रखे हुए था. अब 7 लोगों की मौत के बाद पुलिस की नींद भी टूटी है और पुलिस भी कह रही है कि संबंधित आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

Last Updated : Sep 23, 2019, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details