उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर वाहन की चपेट में आकर गुलदार की मौत - ऋषिकेश न्यूज

हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग पर एक गुलदार सड़क पार करते हुए अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. हादसे में गुलदार की मौत हो गई. वहीं, मामले पर विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं.

हरिद्वार-देहरादून रोड़ पर गुलदार की मौत.

By

Published : Mar 15, 2019, 9:45 PM IST

ऋषिकेश:हरिद्वार-देहरादून हाई-वे वन्यजीवों की जान के लिए खतरा बनता जा है. राजमार्ग से गुजरने वाले वाहनों से टकराकर आए दिन वन्यजीव अकाल ही मौत के मुंह में समा रहे है. आज सुबह भी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक गुलदार की मौत हो गई. वहीं, इस मामले में विभागीय अधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.

बता दें कि शुक्रवार को अलसुबह हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक गुलदार सड़क पार करते हुए अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया. इस हादसे में गुलदार की मौके पर ही मौत हो गई. स्थानीय लोगों द्वारा इस घटना की सूचना वन विभाग के आला अधिकारियों को दी गई.

हरिद्वार-देहरादून रोड़ पर गुलदार की मौत.


वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम गुलदार के शव को बड़कोट रेंज कार्यालय ले आई. जहां शव का पोस्टमार्टम कर उसे जला दिया गया. पशु चिकित्स के मुताबिक, गुलदार की उम्र करीब 5 साल बताई जा रही है.

बहरहाल, हरिद्वार-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैकड़ों वन्यजीव वाहनों की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं. जिसका मुख्य कारण राजमार्ग पर वाहनों की तेज रफ्तार है. हालांकि, इस पूरे घटनाक्रम में वन विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है. जिसके चलते विभाग के आलाधिकारी भी इस मामले में कैमरे के आगे कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details