देहरादून: राजधानी में एक वकील द्वारा धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को राज्य कर्मचारी बीमा निगम का फर्जी रिकवरी पत्र बनाकर वकील ने लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली. पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी वकील के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया.
सुशील कुमार शर्मा निवासी करणपुर में शिकायत दर्ज कराई कि विजय सेवानिवृत्ति के बाद बागवानी संरक्षण का काम करते थे, सरकारी कार्यालयों के बगीचे की देखभाल का ठेका भी लेते थे. साल 2016 में सुशील कुमार का स्वास्थ्य सहीं नहीं होने के कारण इन्होंने अपनी फर्म को बंद कर दिया था. 20 मार्च को सुशील कुमार को एक पत्र मिला और यह पत्र को समझने के लिए सुशील कुमार वकील विपिन कुमार के घर करणपुर पहुंचे. विपिन कुमार के बेटे विथलेश यदुवंशी ने सुशील कुमार से कहा कि वह बीमा निगम को फर्म बंद करने का जवाब बनाकर भेज रहा है. 15 दिन बाद जब फिर से सुशील कुमार उनके पास पहुंचे, तो विथलेश ने सुशील कुमार को ईएसआईसी का 19 लाख रुपए रिकवरी संबंधित पत्र दिखाया. कहा कि यह रिकवरी 31 जुलाई तक देनी होगी. यदि ऐसा नहीं हुआ तो उन पर पेनल्टी लगेगी और यही नहीं मुकदमा अलग से होगा.