उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट लॉन्च, अब घर बैठे मिलेगी यात्रा की जानकारी

बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति का वेब पोर्टल सीएम ने लांच किया. जिससे अब श्रद्धालु घर बैठे चारधाम यात्रा से जुड़ी जानकारी पा सकेंगे.

web portal
वेब पोर्टल

By

Published : Feb 14, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 7:23 PM IST

देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री आवास पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के आधिकारिक वेब पोर्टल का शुभारंभ किया. श्रद्धालु अब www.badarinath-kedarnath.gov.in पर जाकर यात्रा से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. इस अवसर पर उन्होंने बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति की डायरी और कैलेंडर का भी विमोचन किया. वेब पोर्टल का निर्माण एनआईसी द्वारा किया गया है.

बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति के आधिकारिक वेब पोर्टल का शुभारंभ होने के बाद अब श्रद्धालुओं को इसका फायदा मिलेगा. वहीं, वेब पोर्टल के जरिए दोनों धामों की तमाम जानकारियां श्रद्धालुओं को मिल पाएंगी. साथ ही धाम तक पहुंचने के रास्तों और यहां मौजूद सुविधाओं समेत दूसरी जरूरी जानकारियां श्रद्धालु घर बैठे ले सकेंगे.

ये भी पढ़ें:पुलवामा : राहुल और वाम दल ने पूछे सवाल, भाजपा ने कहा- 'आत्माएं भ्रष्ट, स्तरहीन टिप्पणी'

मुख्यमंत्री ने एनआईसी निदेशक के. नारायणन को पोर्टल में चारधाम यात्रा से संबंधित अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति की आधिकारिक वेबसाइट होने से अब देश और दुनिया के किसी भी कोने से चारधाम यात्रा के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. इस मौके पर बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और सीईओ बीडी सिंह भी मौजूद रहे.

Last Updated : Feb 14, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details