विकासनगर:कालसी-चकराता मोटर मार्ग देर रात को हुई बारिश के बाद मडचील, असनाड़ी और जजरेड पर पहाड़ी से मलबा रोड पर आने से जगह-जगह बंद हो गया. हालांकि, करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रोड को यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया. इस दौरान मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी लाइन लग गई.
कालसी चकराता मोटर मार्ग पर तीन जगह भूस्खलन, PWD ने डेढ़ घंटे में खोला मार्ग - landslide on kalsi chakrata road
विकासनगर में देर रात हुई भारी बारिश के कारण आज सुबह कालसी-चकराता मोटर मार्ग पहाड़ी से मलबा आने की वजह से जगह-जगह बंद हो गया. लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी लगकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग को वाहनों के लिए सुचारू कर दिया है.
लोक निर्माण विभाग की दो जेसीबी ने जजरेड में रोड से मलबा हटाया और एक जेसीबी कालसी से चामडचील से मलबा हटाते हुए असनाड़ी पहुंची. असनाड़ी में भी रोड पर पहाड़ी से ज्यादा मात्रा में मलबा आने से मार्ग के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं. इस दौरान विकासनगर और चकराता के वाहनों को करीब डेढ़ घंटे तक मार्ग खुलने का इंतजार करना पड़ा.
पढ़ें-देहरादून: महिला के साथ कार में सामूहिक दुष्कर्म, पति समेत 4 के खिलाफ FIR
जानकारी के अनुसार कालसी चकराता मोटर मार्ग देर सुबह करीब साढ़े 6 बजे बंद हुआ था. उसके बाद करीब आठ बजे लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबा रोड से हटाया और मार्ग को सुचारू किया गया.