विकासनगर: जौनसार बावर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग कालसी चकराता मोटर मार्ग बरसात के सीजन में हादसों को दावत देता दिखाई दे रहा है. मार्ग में बरसात में जजरेड पहाड़ी से भूस्खलन होता रहता है, जिससे आवाजाही बाधित होती रहती है. वहीं बरसात में लोगों में जजरेड पहाड़ी का खौफ साफ देखा जा सकता है. हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग को खोलने के लिए दो जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है.
यूं तो बरसात के दिनों में पहाड़ों में जगह-जगह भूस्खलन होता रहता है. जिससे कई मार्ग बाधित भी हो जाते हैं. वहीं जौनसार बाबर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले कालसी चकराता मोटर मार्ग पर कई वर्षों से भूस्खलन होता आ रहा है. जिसमें मुख्यत: जजरेड पहाड़ी है जहां लगातार भूस्खलन होता रहता है. जिसका खौफ लोगों में भी साफ देखा जा सकता है. इस पहाड़ी के भूस्खलन की चपेट में कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं. वही जौनसार बावर से बरसात के दिनों में काफी मात्रा में स्थानीय नगदी फसलों का उत्पादन भारी मात्रा में किया जाता है. जिसे साहिया मंडी से विकासनगर- देहरादून आदि मंडियों में भेजा जाता है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड लॉकडाउनः नियमों का उल्लंघन करने पर 22 लोगों पर मुकदमा दर्ज, 977 गिरफ्तार