उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आवंटित पट्टे पर भू-माफिया का कब्जा, शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई - भू-माफिया का कब्जा

नसबंदी के बदले भूमि की स्कीम का लाभ आज भी लोगों को नहीं मिल पाया है और जिन लोगों को मिला है उन लोगों की भूमि पर अवैध कब्जे होने शुरू हो गए हैं. मामले की शिकायत के बावजूद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

rishikesh
rishikesh

By

Published : Sep 29, 2021, 9:05 AM IST

ऋषिकेश:जनसंख्या नियंत्रण को लेकर नसबंदी के बदले भूमि की स्कीम का लाभ आज भी लोगों को नहीं मिल पाया है. कुछ भू-माफिया ने नसबंदी के बदले आवंटित किए गए पट्टे पर कब्जा किया हुआ है. इस मामले की शिकायत के बावजूद भी प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

बता दें कि, वर्ष 1993 में नसबंदी कराने के बदले भूमि का पट्टा देने की योजना सरकार की ओर से लागू की गई थी. जिसका लाभ आज भी कई लोगों को नहीं मिला है. लेकिन जिन लोगों को मिला है उन लोगों की भूमि पर अवैध कब्जे होने शुरू हो गए हैं. ऐसा ही एक मामला नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बीरपुर खुर्द में सामने आया है. जहां नसबंदी के बदले मिली 120 गज की जमीन पर भू-माफियां ने कब्जा कर बहुमंजिला इमारत खड़ी कर दी है. जिसकी शिकायत बकायदा जिलाधिकारी और एमडीडीए से स्थानीय पार्षद लव कंबोज ने की है. बावजूद इसके अभी तक प्रशासनिक स्तर से कब्जा करने वाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई.

पढ़ें:देहरादून: नगर निगम में आयोजित हुई कार्यकरणी की बैठक, चार मुद्दों पर हुई चर्चा

मामले में तहसीलदार अमृता शर्मा का कहना है कि जल्द से जल्द जांच कराई जाएगी, पार्षद ने बताया कि बहुमंजिला इमारत खड़ी करते समय एमडीडीए से नक्शा भी पास नहीं कराया गया है. अग्निशमन विभाग से भी कोई एनओसी नहीं ली गई है. ऐसे में बड़ी दुर्घटना अगर होती है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा. इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है. तहसीलदार अमृता शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में अभी-अभी आया है. जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच पूरी होने के बाद मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details