ऋषिकेशः तीर्थनगरी में स्थित ऐतिहासिक लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही बंद कर दी गई है. बीते 12 जुलाई को लोक निर्माण विभाग के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अपर मुख्य सचिव ने लक्ष्मण झूला पुल को सील करने के आदेश दिए थे. इसी कड़ी में शासनादेश का पालन करते हुए लोक निर्माण विभाग ने आज देर शाम लक्ष्मण झूला पुल को सील कर दिया है.
बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने 90 साल पुराने लक्ष्मण झूला पुल का सर्वे किया था. जिसमें पुल की स्थिति काफी जर्जर बताई गई. सर्वे में ये भी सामने आया कि पुल एक ओर झुक रहा है. जिस पर लोक निर्माण विभाग ने अपनी सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपी थी. शासन ने रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए लक्ष्मण झूला पुल को पूरी तरह से सील करने के आदेश जारी किए थे.