उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: लक्ष्मणझूला पुल पूरी तरह से बंद, प्रशासन ने किया सील - ऋषिकेश न्यूज

लोक निर्माण विभाग ने शासनादेश को देखते हुए पुलिस प्रशासन की मदद से लक्ष्मण झूला पुल को सील कर दिया है. जिसके बाद लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है.

lakshman jhula bridge

By

Published : Jul 15, 2019, 9:36 PM IST

Updated : Jul 15, 2019, 10:06 PM IST

ऋषिकेशः तीर्थनगरी में स्थित ऐतिहासिक लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही बंद कर दी गई है. बीते 12 जुलाई को लोक निर्माण विभाग के सर्वे रिपोर्ट के आधार पर अपर मुख्य सचिव ने लक्ष्मण झूला पुल को सील करने के आदेश दिए थे. इसी कड़ी में शासनादेश का पालन करते हुए लोक निर्माण विभाग ने आज देर शाम लक्ष्मण झूला पुल को सील कर दिया है.

लक्ष्मणझूला पुल पर पूरी तरह से आवाजाही बंद.

बता दें कि लोक निर्माण विभाग ने 90 साल पुराने लक्ष्मण झूला पुल का सर्वे किया था. जिसमें पुल की स्थिति काफी जर्जर बताई गई. सर्वे में ये भी सामने आया कि पुल एक ओर झुक रहा है. जिस पर लोक निर्माण विभाग ने अपनी सर्वे रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंपी थी. शासन ने रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए लक्ष्मण झूला पुल को पूरी तरह से सील करने के आदेश जारी किए थे.

ये भी पढ़ेंःआज से 12 जिलों की ग्राम पंचायतें प्रशासकों के हवाले, सितंबर में हो सकते हैं चुनाव

उधर, पुल को बंद करने के आदेश के बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया था. हालांकि लोगों के विरोध के आगे प्रशासन लक्ष्मण झूला पुल को पूरी तरह से सील करने में लाचार नजर आया. जिसके बाद पुल पर दुपहिया वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई, लेकिन सोमवार देर शाम शासनादेश को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने पुलिस प्रशासन की मदद से लक्ष्मण झूला पुल को सील कर दिया है. जिसके बाद लक्ष्मण झूला पुल पर आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है.

Last Updated : Jul 15, 2019, 10:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details