उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अज्ञात कारणों से घर में लगी आग, सारा सामान जलकर हुआ खाक - Vikasnagar News

विकासनगर के मस्जिद के पास एक मकान में आग लग गई. आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया.

vikas nagar
घर के स्टोर में लगी आग

By

Published : Jan 30, 2020, 6:51 PM IST

विकासनगर: क्षेत्र में मस्जिद के पास उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक घर में अचानक आग लग गई. जिस वजह से घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया है. गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार का जनहानि नहीं हुई. वहीं, इस मामले में पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है.

जानकारी के अनुसार, विकासनगर बाजार में मस्जिद के पास एक घर के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई. आस-पास के लोग आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन, जब तक लोगों ने आग पर काबू पाया तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया था.

ये भी पढ़ें:अब फिल्मी स्टाइल में केस सॉल्व करेगी पुलिस, जवानों को दिखाई गई 'सेक्शन 375'

पीड़ित का कहना है कि गुरुवार सुबह किसी अज्ञात द्वारा आग लगाई गयी है. जिससे घर में रखा सारा सामान जल गया. सूचना पाकर पहुंची बाजार चौकी पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. इस संबंध में पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details