उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: हरिद्वार में शुरू हुआ कुंभ मेले का कार्य, समय से पूरा करना बना चुनौती

केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने अब कुंभ कार्यों को पूरा करने के लिए अनुमति दे दी है. जिसका पालन करते हुए मेला प्रशासन 24 घंटे कार्यों को गतिमान रखकर कुंभ के सभी कार्य पूरे करवाएगा.

image.
लॉकडाउन में शुरु हुआ कुंभ मेले का काम.

By

Published : Apr 26, 2020, 2:32 PM IST

हरिद्वार: लॉकडाउन के चलते सभी कार्य अपनी निर्धारित गति से धीमे हो चुके हैं. धर्म नगरी हरिद्वार में 2021 में कुंभ का आगाज होने वाला है. जिसके लिए हरिद्वार में कई स्थाई और अस्थाई कार्य पूर्ण किए जाने हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण निर्माण कार्यो की गति पूरी तरह प्रभावित हो गई है. हालांकि, केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने अब कुंभ कार्यो को पूरा करने के लिए अनुमति दे दी है. जिसका पालन करते हुए मेला प्रशासन कुंभ के सभी कार्य समय से पूरे करवाएगा.

लॉकडाउन में शुरु हुआ कुंभ मेले का काम.

बता दें कि, इससे पहले मेला प्रशासन का स्थाई कार्य कराने पर ज्यादा ध्यान था, जिसका कुंभ मेले के बाद लोगों को लाभ मिलता. ये सभी काम लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए हैं और अब इन कार्यों को कराने में काफी कम समय बचा है. ऐसे में मेला प्रशासन ने अब अपनी गति बढ़ाते हुए एक नई रणनीति बनाई है. जिससे आने वाले 2021 कुंभ तक सभी कार्य समय से पूरे हो सके.

पढ़ें-जगमग हुआ बदरीनाथ धाम, बीडी सिंह को मिला बदरी-केदार यात्रा का जिम्मा

मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि, कुंभ के स्थायी कार्यों की शुरूआत हो चुकी थी, लेकिन फिलहाल लॉकडाउन के कारण सभी कार्य बंद हैं. जिसके कारण अब कुंभ के कार्यों को भी पूरा होने में समय लग सकता है. दीपक रावत का कहना है कि कुंभ मेले में अभी 8 महीने शेष हैं, जो कि कुंभ कार्यो के पूरा होने के लिए काफी कम हैं. मेला प्रशासन के लिए ये एक चुनौती पूर्ण समय रहेगा. केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने अब कुंभ कार्यों को पूरा करने के लिए अनुमति दे दी है. जिसका पालन करते हुए मेला प्रशासन 24 घंटे कार्यों को गतिमान रखकर कुंभ के सभी कार्य पूरे करवाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details