हरिद्वार: लॉकडाउन के चलते सभी कार्य अपनी निर्धारित गति से धीमे हो चुके हैं. धर्म नगरी हरिद्वार में 2021 में कुंभ का आगाज होने वाला है. जिसके लिए हरिद्वार में कई स्थाई और अस्थाई कार्य पूर्ण किए जाने हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण निर्माण कार्यो की गति पूरी तरह प्रभावित हो गई है. हालांकि, केंद्र सरकार और राज्य सरकार ने अब कुंभ कार्यो को पूरा करने के लिए अनुमति दे दी है. जिसका पालन करते हुए मेला प्रशासन कुंभ के सभी कार्य समय से पूरे करवाएगा.
बता दें कि, इससे पहले मेला प्रशासन का स्थाई कार्य कराने पर ज्यादा ध्यान था, जिसका कुंभ मेले के बाद लोगों को लाभ मिलता. ये सभी काम लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुए हैं और अब इन कार्यों को कराने में काफी कम समय बचा है. ऐसे में मेला प्रशासन ने अब अपनी गति बढ़ाते हुए एक नई रणनीति बनाई है. जिससे आने वाले 2021 कुंभ तक सभी कार्य समय से पूरे हो सके.