ऋषिकेश:आईडीपीएल क्षेत्र अंतर्गत करीब पांच दशक से बसी कृष्णा नगर कॉलोनी को नगर निगम में शामिल करने की मांग लंबे समय से हो रही है. लेकिन इसके बावजूद लोगों की मांगों पर गौर नहीं किया जा रहा है. जिससे लोगों को असुविधाओं के बीच जीवन यापन करना पड़ रहा है.
कृष्णा नगर कॉलोनी में एक बार फिर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों स्थानीय निवासी एकत्रित हुए. एक स्वर में सभी ने कहा कि कॉलोनी को नगर निगम में शामिल करने की मांग कई वर्षों से की जा रही है. बावजूद इसके अभी तक उनकी मांगों पर सरकार और जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं. पांच दशक पहले कॉलोनी को बसाया गया, लेकिन उन्हें हर चुनाव में आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला.