ऋषिकेश/किच्छाः तीर्थनगरी सहित देवभूमि में इनदिनों कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर रौनक देखने को मिल रही है. जिसके चलते कृष्ण मंदिरों में विशेष साज सज्जा की जा रही है. तीर्थनगरी में सभी मंदिर सजने लगे हैं. हिंदू धर्म शास्त्रों की मानें तो 24 अगस्त को ही कृष्ण जन्माष्टमी पूरे देश मे मनाई जाएगी. खास बात यह है कि ऋषिकेश में कृष्ण जन्माष्टमी 24 से लेकर 26 अगस्त तक मनाई जाएगी. जिसके लिए मन्दिरों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. मधुवन आश्रम में भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद उनको वृन्दावन से मंगाए गए वस्त्र पहनाए जाते हैं. यही कारण है कि जन्माष्टमी के दिन बड़ी संख्या में विदेशी भी तीर्थनगरी पंहुचते हैं.
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में भगवान श्रीकृष्ण की जन्माष्टमी 24 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक मनाई जाएगी. तीर्थनगरी ऋषिकेश में सैकड़ों मंदिर हैं और सभी में भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रहीं हैं. मंदिरों को लाइट, फूलों और तरह-तरह की सजावट की चीजों से सजाया जा रहा है. जन्माष्टमी को लेकर मठ मंदिरों में काफी उत्साह है. ऋषिकेश के प्रसिद्ध गोपाल मंदिर, मधुवन आश्रम और कृष्ण कुंज आश्रम को विशेष रूप से सजाया जाता है. यहां भक्त मंदिर में तरह-तरह की झांकियां और भगवान के दर्शन करते आते हैं. यह सभी काफी पुराने मंदिर हैं.
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में कैलाश गेट स्थित मधुबन आश्रम में कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं. यहां पर पूरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है. यहां पर भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को 3 दिनों तक बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यही कारण है कि यहां स्कूली छात्र छात्राओं सहित स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. यहां पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें 40 स्कूलों के छात्र-छात्राओं की प्रतियोगिता कराई जाती हैं और ये सभी प्रतियोगिता भगवान श्रीकृष्ण पर ही आधारित होती है.
यहां पर प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहे छात्र छात्राओं का कहना है कि जन्माष्टमी को लेकर काफी उत्साह रहता है. यही कारण है कि हम लोग पूरे साल जन्माष्टमी का बेसब्री से इंतजार करते हैं. शिक्षक भी अपने छात्र छात्राओं को प्रतियोगिता की तैयारियों के लिए जी जान से मेहनत करते हैं. मधुबन आश्रम में मनाए जाने वाले कृष्ण जन्माष्टमी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचते हैं. लोगों का कहना है कि यहां के आयोजन को देखने के बाद ऐसा लगता है मानो भगवान श्रीकृष्ण साक्षात रुप से उनके सामने आ गए हो. वहीं उस दौरान मंदिर के साथ-साथ पूरे क्षेत्र का माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो जाता है.