ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए नगर निगम प्रशासन को कोरियन एनवायरनमेंट इंडस्ट्री एंड टेक्नोलॉजी सहयोग देगी. ऐसे में गुरुवार को कोरियन डेलीगेट्स ऋषिकेश पहुंचे थे, जहां उन्होंने नगर के कूड़ा डंपिंग जोन का मुआयना किया. बताया जा रहा है कि कूड़ा निस्तारण के लिए 65 करोड़ रुपए के बजट से एक प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा. जिसका डीपीआर शासन को भेज दिया गया है.
वहीं, नगर निगम के तमाम क्षेत्रों से डाटा कलेक्शन करने के बाद कोरियाई टीम ने गोविंद नगर स्थित डंपिंग प्वाइंट का मौका मुआयना किया. जिसके बाद उन्होंने महापौर और निगम के अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक की. वहीं, इस बैठक में प्रोजेक्ट में आगे का खाका तैयार किया गया.
पढ़ें- पिथौरागढ़ उपचुनाव में चंद्रा पंत की जीत से बीजेपी गदगद, प्रतिद्वंदी को करारी शिकस्त