उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: किन्नर समाज ने गरीब मजदूरों की मदद को बढ़ाया हाथ, बांटी खाद्य सामग्री - ऋषिकेश न्यूज

ऋषिकेश में किन्नर समाज के लोगों ने ऐसे लोगों को राशन बांटा है, जो रोजाना कमाने वाले हैं. जिससे इस आपात स्थिति में गरीब लोगों को थोड़ी राहत मिल सके.

rishikesh lockdown
किन्नर समाज के लोगों ने बांटी खाद्य सामग्री

By

Published : Apr 7, 2020, 9:40 PM IST

ऋषिकेश: देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है, जिससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन किया है, इसके कारण गरीबों और असहाय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ऋषिकेश में गरीबों की सहायता के लिए किन्नर समाज ने भी आगे आकर अपनी दरियादिली दिखाई.

किन्नर समाज के लोगों ने बांटी खाद्य सामग्री

दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. आपदा की इस घड़ी में किन्नर समाज ऋषिकेश के अलग-अलग जगहों पर जाकर सैकड़ों गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित कर रहा है. किन्नरों के इस कार्य से गरीब लोगों को थोड़ा राहत जरूर मिलेगी.

ये भी पढ़ें: एक्शन में उत्तराखंड पुलिस, दो जमातियों पर गैर इरादन हत्या का मुकदमा दर्ज

वहीं, किन्नर समाज के मुखिया डॉली ने बताया कि पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत के मार्गदर्शन में किन्नर समाज की ओर से ऐसे गरीब लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की गई है, जो रोज कमाने वाले हैं. ये लोग लॉकडाउन की वजह से काम न मिलने के कारण राशन नहीं खरीद पा रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details