ऋषिकेश: देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है, जिससे निपटने के लिए केंद्र सरकार ने लॉकडाउन किया है, इसके कारण गरीबों और असहाय लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, ऋषिकेश में गरीबों की सहायता के लिए किन्नर समाज ने भी आगे आकर अपनी दरियादिली दिखाई.
दरअसल वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में दिहाड़ी मजदूरों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. आपदा की इस घड़ी में किन्नर समाज ऋषिकेश के अलग-अलग जगहों पर जाकर सैकड़ों गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित कर रहा है. किन्नरों के इस कार्य से गरीब लोगों को थोड़ा राहत जरूर मिलेगी.