देहरादून: बीजेपी लगातार अपना कुनबा बढ़ा रही है. इसी क्रम में शनिवार को दो सेवानिवृत अधिकारियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. वहीं बीजेपी के पूर्व मंत्री और कद्दावर नेता केदार सिंह फोनिया ने भी घर वापसी कर ली. चुनावी मौसम में तीनों हस्तियों का बीजेपी ज्वाइन करना महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
बीजेपी प्रदेश इकाई ने देहरादून के राजपुर रोड स्थित एक निजी होटल में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया. इस कार्यक्रम में सीएम त्रिवेंद्र रावत और कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष नरेश बंसल की मौजूदगी में पूर्व मंत्री केदार सिंह फोनिया ने घर वापसी की.
माना जाता है कि बीसी खंडूड़ी के साथ मनमुटाव के चलते फोनिया ने बीजेपी का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा था. ऐसे में अब एक बार फिर खंडूड़ी का पार्टी में वर्चस्व कम होने के बाद फोनिया ने वापसी कर ली है.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी बोले- मोदी ने अपने गुरू आडवाणी को स्टेज से लात मार कर गिराया
बीजेपी ज्वाइन करते ही फोनिया ने बीसी खंडूड़ी को लेकर बड़ी बात कही. फोनिया ने कहा कि खंडूड़ी ने छल-कपट किया. उन्होंने कहा कि खंडूड़ी नाम के जितने भी लोग हैं सभी छल-कपट करने वाले हैं.
पूर्व मंत्री फोनिया ने थामा बीजेपी का दामन वहीं दूसरी ओर पूर्व निर्वाचन आयुक्त सुवर्धन शाह और पूर्व लोकसेवा आयोग अध्यक्ष एमसी उप्रेती ने भी बीजेपी का दामन थामा. ये दोनों अधिकारी पहले भी चर्चा में रह चुके हैं. पूर्व निर्वाचन आयुक्त सुवर्धन शाह वही अधिकारी हैं, जिन्होंने निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी सरकार पर चुनाव टालने का आरोप लगाया था. साथ ही मामले में सरकार के खिलाफ हाई कोर्ट चले गए थे. वहीं उप्रेती पौड़ी के डीएम रह चुके हैं. साथ ही कई अन्य पदों पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.