ऋषिकेश: नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचे एक कांवड़िए को अचानक सड़क पर हार्ट अटैक (Heart attack to Kanwariya in Neelkanth) आ गया. बेहोशी की हालत में कांवड़िया सड़क पर गिरा तो साथियों ने जान बचाने के लिए मदद की गुहार लगानी शुरू कर दी. पास में ही ड्यूटी कर रहे कालागढ़ थाना प्रभारी अमरजीत सिंह रावत (Kalagarh police station in charge Amarjit Singh Rawat) ने तत्काल अपने साथियों के साथ मिलकर बेहोश कांवड़िए को गोद में उठाकर पास के एक क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया. वहां से एंबुलेंस की मदद से कांवड़िए को अस्पताल (Kanwariya Referred from Neelkanth to hospital) भेज दिया गया. फिलहाल कांवड़िए की जान खतरे से बाहर है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह नीलकंठ महादेव का जलाभिषेक करने पहुंचे एक कांवड़िए को खैरखाल के पास हार्ट अटैक आ गया. कांवड़िए के साथियों ने सड़क पर हार्ट अटैक की वजह से बेहोश हुए साथी की जान बचाने के लिए अस्पताल के बारे में पूछताछ करनी शुरू की. मामला जैसे ही पास में ड्यूटी कर रहे कालागढ़ थाना अध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत के कानों में पहुंचा तो वह खुद कांवड़िए की जान बचाने के लिए मौके पर पहुंचे.