उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ से बरस रही 'मौत', लैंडस्लाइड के बाद जौनसार बावर की लाइफ लाइन बंद

कालसी-चकराता मोटर मार्ग लाल पुल के पास लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. मंगलवार को भी यहां पर एक गाड़ी के ऊपर बोल्डर गिर गया था. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए थे. वहीं बुधवार तड़के लाल पुल के पास ही पूरी पहाड़ी दरकने से मार्ग बंद हो गया.

Vikasnagar
Vikasnagar

By

Published : Sep 15, 2021, 10:15 AM IST

विकासनगर:पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. बारिश की वजह से जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जौनसार बावर की लाइफ लाइन कहा जाना वाला कालसी-चकराता मोटर मार्ग भी लाल पुल के पहाड़ी दरकने के बंद हो गया है.

कालसी-चकराता मोटर मार्ग लाल पुल के पास लगातार पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. इसी वजह से इस मार्ग पर सफर करना काफी मुश्किल हो गया है. पहाड़ी से भारी भरकम बोल्डर व मलबा आने से मार्ग बंद हो गया. इसी वजह से सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. हालांकि लोक निर्माण विभाग मार्ग को खोलने की कोशिश कर रहा है.

पढ़ें-विकासनगर में वाहन पर बोल्डर गिरने से 8 लोग घायल, दो की हालत नाजुक

बीच रास्ते में फंसे वाहन चालक ने बताया कि बुधवार तड़के तीन बजे से लाल पुल के पास सड़क बंद हो गई थी. तब से वो यहीं पर फंसे हुए हैं. बता दें कि मंगलवार को भी लाल पुल के पास ही एक बड़ा सा बोल्डर यात्रियों से भरे मैक्स वाहन पर गिर गया था. इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details